सतना। लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पकर भागने की तैयारी में जुटी एक चिटफंड कंपनी रफूचक्कर हो पाती इसके पहले ही पुलिस के शिकंजे में फंस गई। जिले के तहसील मुख्यालय मझगवां में पारस इंडिया कंपनी के नाम से संचालित इस चिटफंड कंपनी पर देररात पुलिस ने छापा मारा और कार्यालय को सीज कर दिया। इस चिटफंड कंपनी के तार उत्तर प्रदेश के बबेरू से जुडे हैं।
फिलहाल पुलिस ने लोगों से पैसे जमा कराने वाले एक कर्मचारी मनोज को हिरासत में ले लिया है। कंपनी के मझगवां कार्यालय से दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पारस इंडिया लिमिटेड नाम की यह चिटफंड कंपनी लोगों को किश्तों में 6 हजार रुपए जमा करने पर ब्याज सहित 60 महीनों में 8200 रुपए के भुगतान का वायदा कर रही थी। कंपनी के निवेश के लिए 90 से 125 रुपए तक की किश्तें बना रखी थी। कंपनी ने अपनी इस योजना के जरिए आसपास के गांवों से भी एजेंटों के जरिए सैकड़ों लोगों से रुपए जमा करा लिए थे।
एजेंटों को भी रकम जमा कराने पर मोटे कमीशन का लालच दिया गया था। हालांकि अभी तक किसी भी निवेशक को उसकी जमा रकम की वापसी नहीं की गई है। यह कंपनी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू से ऑपरेट हो रही थी। पुलिस ने पकडे गए कर्मचारी के जरिए बबेरू स्थित कार्यालय से संपर्क किया और कंपनी के कर्ता-धर्ता से फौरन हाजिर होने को कहा है।
एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया कि कंपनी के प्रबंधन ने मझगवां से अपना कार्यालय शिफ्ट करने की जानकारी दी है साथ ही यह भरोसा भी दिलाया कि जिनकी जितनी रकम जमा है वह ग्राहकों को तीन दिनों में लौटा दी जाएगी।