इन्दौर। यहां एक पत्नि ने अपने भाईयों की मदद से अपने ही पति को पहले तो घर के बाहर लगे बिजली के खंबे से बांधकर पिटाई की और उसके बाद पति के पेट में तलवार घोंप दी।
इंदौर के गुरुशंकर नगर में पति से विवाद के बाद एक पत्नी इस कदर गुस्सा गई कि, उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर पति को खम्बे से बांधकर पहले तो जमकर पिटाई कर दी और बाद में उसके पेट में तलवार घोंप दी। घायल पति को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भर्ती किया गया। घायल बाबूसिंह का आरोप है कि, गुरूवार शाम उसका पत्नी वर्षा से किसी बात को लेकर झगडा हो गया था। जिसके बाद वर्षा ने अपने भाइयों सोनू और गोलू को फोन लगाकर बुला लिया। तभी सोनू और गोलू ने बाबूसिंह को घर के बाहर निकालकर वहां लगे बिजली के पोल से बांधा, और उसकी पत्नी ने हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।