विदिशा। सामान्यत: पोस्ट आफिसों को खस्ता हाल माना जाता है परंतु इन सरकारी दफ्तारों में भी करोड़ों का गोलमाल चल रहा है। सीबीआई ने गंजबासौदा में एक छापामार कार्रवाई कर ऐसे ही घोटाले का पर्दाफाश किया है।
सात अधिकारियों की टीम ने पोस्ट मास्टर घनश्याम पंथी के घर दबिश दी। घनश्याम पर लाखों के गबन का आरोप है। मामला उस वक्त का है, जब वो कुरवाई के पोस्ट ऑफिस में साल 2011-12 के दौरान पदस्थ था। कुछ महत्तवपूर्ण दस्तावेज टीम के हाथ लगे हैं।
इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।