भोपाल। अनूपपुर के जिला अस्पताल में दवा वितरण केन्द्र पर तैनात महिला कर्मचारी की बेवकूफी के कारण एक 3 साल की मासूम जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। महिला कर्मचारी ने उसे गलत दवा दे दी थी, जिसके रियेक्शन के चलते मासूम की जान संकट में फंस गई।
3 महीने की बच्ची का अस्पताल में डॉक्टर सोनवानी इलाज कर रहे थे। उन्होंने बच्ची के लिए पर्ची पर दवा लिखकर दी, लेकिन दवा वितरण केंद्र की महिला कर्मचारी ने गलत दवा थमा दी। जैसे ही बच्ची को दवा पिलाई गई तो उसकी हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया। बच्ची की हालत नाजुक बनी है। नाराज परिवारवालों ने लापरवाही की शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।