गोहद। मारपीट के मामले में हवालात में बंद करने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहे गोहद थाने में पदस्थ हवलदार को लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार दोपहर को पकड़ लिया।
हवलदार ने थाना परिसर में ही 3 हजार रुपए की रिश्वत ली, लोकायुक्त की टीम ने जब हवलदार को पकड़ा तो उसने टीम के 2 सिपाहियों के साथ मारपीट कर दी। बचने के लिए टीआई की केबिन में घुस गया, लेकिन लोकायुक्त टीम ने उसे वहीं पकड़ा और पिटाई भी की।
यह है पूरा मामला
खुर्द खेरिया निवासी मनोज (28) का 26 मार्च को गांव के ही गणेशराम शर्मा से विवाद हुआ था। पुलिस ने मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया था। विरोधी पक्ष से 6 लोगों पर और मनोज की ओर से 3 लोगों पर केस दर्ज किया गया था। पिछले 8-10 दिनों से गोहद थाने में पदस्थ हवलदार रामकुमार गोस्वामी मनोज से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे। मनोज ने रुपए देने में आनाकानी की तो हवलदार ने कहा कि बड़ा केस लगाकर हवालात में बंद कर दूंगा।
थाने में ही ली रिश्वत
मनोज तय वादे के मुताबिक गुरुवार को दोपहर गोहद थाने में पहुंच गया। उसके साथ लोकायुक्त टीम के दो सदस्य भी थे। मनोज के बुलाने पर हवलदार टीआई की केबिन के सामने टेबल कुर्सी के पास आए और 3 हजार रुपए रिश्वत के लेकर पेंट की जेब में रख लिए।
जहां रौब था, उसी थाने में उतरी पेंट
हवलदार रामकुमार गोस्वामी का गोहद थाने में और बीट में काफी रौब था। लेकिन गुरुवार को इसी थाने में हवलदार को अपनी पेंट उतारनी पड़ी। हवलदार ने रिश्वत के 3 हजार रुपए लेकर पेंट की जेब में रखे थे। इसलिए जब टीम ने कार्रवाई शुरू की तो हवलदार का पेंट उतरवाया गया। पेंट में रिश्वत के रंगे हुए नोट रखे थे, इसलिए पेंट को जब पानी में डुबोया गया तो उससे लाल रंग छूटा।
पेंट जब्त कर ले गई लोकायुक्त टीम
लोकायुक्त टीम ने हवलदार के पेंट से रिश्वत के रुपए बरामद होने और पेंट से लाल रंग छूटने के कारण जब्त कर लिया है। साथ ही रंगे हुए पानी को भी शीशियों में जब्त किया गया है।