प्रतियोगिता के बालक वर्ग के पहला सेमीफाईनल मेच सैंट जोसफ कोएड स्कूल व मोन्टफोर्ट स्कूल के मध्य खेला गया, जो कि काफी संघर्षपूर्ण रहा, जिसमें सेंट जोसफ कोएड स्कूल ने मोंन्टफोर्ट स्कूल को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 75-71 के अंतर से हराया।
बालक वर्ग के दूसरे सेमीफाईनल मेंच आर्मी स्कूल तथा शारदा विद्या मंदिर स्कूल के बीच हुआ, जिसमें शारदा विद्या मंदिर स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आर्मी स्कूल को 31-25 से हराया ।
बालिका वर्ग का पहला सेमीफाइनल मेच सेंटजोसफ कोएड स्कूल तथा मोंटफोर्ट स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें सेंट जोसफ स्कूल ने आसान मुकाबले में मोनफोर्ट स्कूल को 31-8 के अंतर से हराया ।
बालिका वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल संस्कारवेली स्कूल तथा माॅडल स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें माडल स्कूल ने संस्कारवेली स्कूल को 40-28 के अंतर से हराया।
कल के मेच छात्रों के (फाईनल)
शारदा विद्या मंदिर स्कूल एवं सेंट जोसफ कोएड स्कूल,
कल के मेच छात्राओं के (फाईनल)
माॅडल स्कूल एवं सेंट जोसफ कोएड स्कूल