भोपाल। मिशन 29 की पूर्णाहुति के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब देश भर में भाजपा के प्रचार के लिए निकलेंगे। यूपी के अलावा तेलंगाना, बिहार, उत्तराखंड और पश्चिमबंगाल से शिवराज सिंह की डिपांड सबसे ज्यादा आईं हैं।
श्री शिवराज सिंह चौहान प्रथम चरण में 27 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे विशेष विमान द्वारा भोपाल से बेगमपेट (तेलंगाना) जायेंगे। आप वारंगल जिले के जनगांव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। आप बेगमपेट से लौटकर बाद में जिदागुड़ा पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात विशेष विमान से लखनऊ जायेंगे और लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह महाजनसंपर्क अभियान में भाग लेने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 9 बजे विशेष विमान द्वारा लखनऊ से भोपाल आयेंगे।
श्री शिवराज सिंह चौहान 28 अप्रैल को झांसी संसदीय क्षेत्र के ललितपुर क्षेत्र में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगें। आप 3 मई बिहार, 4 मई को उत्तराखंड, 6 मई को उत्तर प्रदेश एवं 8 मई को पश्चिम बंगाल के चुनावी दौरे पर रहेंगे।