यहां महिलाएं नहीं करतीं मतदान

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक इलाका ऐसा भी है जहां महिलाएं मतदान नहीं करतीं। वो मतदान का बहिष्कार नहीं करतीं परंतु यहां सामाजिक परंपरा ऐसी नहीं है कि महिलाएं मतदान के लिए घर से बाहर निकलें।

मध्यप्रदेश में वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के आकंडों पर नजर डालें तो प्रदेश में महिलाओं को सबसे कम मतदान भिण्ड जिले में 21.09 प्रतिशत रहा था।

लोकसभा के तहत आने वालक विधानसभावार मतदान के आंकडों पर नजर डालें तो भिण्ड क्षेत्र के गोहद विधानसभा क्षेत्र में वषर् 2009 में सिर्फ 18 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसी तरह अटेर लहार व मेहगांव में 18.50 प्रतिशत तथा भिण्ड में 19 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
         
गृहणी महिला विनीता सोनी का कहना है कि चुनाव को लेकर भिण्ड जिला संवेदनशील है. क्षेत्र में सुरक्षा के तमाम प्रयासों के बाद भी मतदान केन्द्रों पर असमाजिक तत्वों द्वारा गोलीबारी की घटनाएं अंजाम देने से दहशत का माहौल रहता है जिससे या तो परिजन मतदान केन्द्र जाने पर मना कर देते हैं या फिर महिलाएं भी मतदान केन्द्र तक जाने में डरती हैं.
         
कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्नेहलता जैन का कहना है कि भिण्ड जिल आज भी पुरानी परम्पराओं में जकड़ा हुआ है महिलाओं को घर से बाहर पर्दा में निकलने की प्रथा है. पुरुष महिलाओं को साथ लेकर नही जाते और महिलाएं असुरक्षा के कारण अकेली मतदान केन्द्र तक जाने में कतराती है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!