मात्र 2 साल में मालामाल हो गईं उमा भारती

भोपाल। यूं तो उमा भारती केवल एक साध्वी हैं। समाजसेवा के लिए घर से निकलीं, विवाह तक नहीं किया, परंतु पता नहीं वो ऐसा कौन सा कारोबार करतीं हैं कि उनकी आय 25 लाख रुपए सालाना से ज्यादा हो गई है। पिछले दो साल में उनकी संपत्ति में करीब 50 लाख का इजाफा हुआ है। जरा सोचिए जब संपत्ति में 50 लाख का इजाफा हुआ तो कमाई कितनी हुई होगी।

झांसी से नामांकन भरते वक्त उन्होंने अपनी संपत्ति उजागर की, जिसे देखकर आस-पास मौजूद लोग देखते ही रह गए। जी हां उमा भारती ने मात्र 2 सालों में ही 48.48 लाख रुपए कमा लिए है। उनकी संपत्ति में खासा इजाफा हुआ है। उमा ने 2012 में चरखारी विधानसभा चुनाव में 95.27 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति दर्शाई थी। लेकिन, शुक्रवार को जब उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया तो हालात कुछ और ही थे।

उमा भारती ने 1.43 करोड़ रुपए की संपत्ति का ब्योरा दिया है। इनमें छह किलो वजन के सोने-चांदी के बर्तन एवं भगवान के गहने भी शामिल हैं। जिनका मूल्य 35 लाख रुपए आका गया है। नामांकन में भाजपा प्रत्याशी ने 46,26,218 रुपए की चल तथा 97,50,000 रुपए की अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है।

उनके पास 2.5 लाख रुपए की नकदी है। विभिन्न बैंकों में 2,26,211 रुपए जमा हैं। बीमा पालिसी में 2,50,007 रुपए का निवेश है। साथ ही चार लाख रुपए कीमत का गृहोपयोगी सामान है। जबकि, टीकमगढ़ जिले के ग्राम ढूंडा तथा सिविल लाइन में मकान हैं। साथ ही नागपुर व भोपाल में फ्लैट भी हैं।

इन सभी आवासों का मूल्य 97.5 लाख रुपए है। एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक रिफोर्मस की रिपोर्ट के मुताबिक उमा भारती ने 2012 में चरखारी विधानसभा चुनाव में 95,27,439 रुपए की चल-अचल संपत्ति दर्शाई थी। मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री व कई बार विधायक रहने के बाद भी उमा भारती के पास अपना कोई वाहन नहीं है। इसके अलावा उन्हें गहनों का भी शौक नहीं है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!