Mother Teresa Convent School के संचालकों ने KG1 के स्टूडेंट को बंधक बनाया

भोपाल। फीस न दे पाने की वजह से एक बच्चे को छह घंटे तक स्कूल में बंद कर दिया गया। उसे न तो पानी पीने के लिए जाने दिया गया और न ही खाना खाने।

मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शनिवार को यह शिकायत अशोका गार्डन स्थित मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में पढऩे वाले बच्चे के अभिभावक मोहम्मद निसाद ने की।

आयोग की अध्यक्ष उषा चतुर्वेदी ने बताया कि निसाद ने शिकायत की है कि उनका बेटा रेहान खान केजी वन में पढ़ता है। वे 600 रुपए फीस जमा करने में लेट हो गए तो प्राचार्य ने बच्चे को कमरे में बंद कर दिया। बच्चे के घर न पहुंचने पर निसाद स्कूल गए और आया से पूछा।

पहले तो उसने मना किया बाद में बताया कि बच्चा स्कूल में ही है। अध्यक्ष ने इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी है। वहीं, प्राचार्य ममता करकरे का कहना है कि बच्चे की एक माह से फीस नहीं दी है। केवल फीस लाने के लिए कहा था।

प्रेक्टिकल परीक्षा देने से रोका
ऐशबाग स्थित एचएम हायर सेकंडरी स्कूल में पढऩे वाली दसवीं की छात्रा ने शिकायत की थी कि प्राचार्य उसे प्रेक्टिकल परीक्षा नहीं देने दे रहे हैं। इस पर आयोग ने स्कूल प्रबंधक जाहिद अहमद व प्राचार्य को बुलाया था। सुनवाई में उनके न पहुंचने पर आयोग ने नाराजगी जाहिर करते हुए संकुल प्रभारी एके शर्मा व ब्लाक अधिकारी एनके शर्मा को फटकार लगाई। आयोग ने इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!