चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी 10 दिनों से लापता

shailendra gupta
भोपाल। भोपाल चुनाव सेल में तैनात राजधानी पुलिस को एक एएसआई (एम) दस दिनों से लापता है। उसके परिजनों ने कमला नगर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को भी उसकी तलाश में लगाया गया है।

कमला नगर पुलिस के अनुसार , नेहरू नगर पानी की टंकी के पास मकान-एस 5 5643 में रहने वाले 23 वर्षीय सुनील पिता हरदयाल उगदे भोपाल चुनाव सेल में पदस्थ थे। वे 14 अप्रैल को घर से अपने आफिस के लिए अपनी बाइक (एमपी20 एमटी 0446) से निकले थे, उसके बाद घर वापस नहीं आए, जब वे घर वापस नहीं आए तो उनकी पत्नी अभिलाषा ने उनको कई बार फोन किया, लेकिन मोबाइल फोन लगातार स्विच आॅफ बताता रहा। 

इसके बाद अगले दिन सुनील की पत्नी के मोबाइल पर उनके आॅफिस से फोन आया और बताया गया कि सुनील दो दिनों से आफिस क्यों नहीं आ रहा है। इस पर उनकी पत्नी को चिंता हुई, तो उन्होंने सुनील के दोस्त और साथ काम करने वाले लोगों को बात की। सभी ने एक ही बात बताई कि दो दिन से उससे मुलाकत नहीं हुई है। इसके बाद उनकी पत्नी ने अपने रिश्तेदारों के घरों पर उनकी तलाश की। लेकिन उनकी कोई खबर नहीं लगी। इसके बाद उन्होंने कमला नगर थाने पहुंचकर उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई।

पिता कर रहा तलाश

एएसआई सुनील के पिता हरदयाल जबलपुर पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं, वे अपने बेटे की लापता होने के बाद 15 अप्रैल को भोपाल आ गए थे। तब से वे लगातार आईजी, डीआईजी आफिस के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन बेटे के बारे में कोई सूचना नहीं मिल पा रही है। उनका एक ही सवाल है कि ऐसा क्या हुआ कि बेटा आॅफिस निकला, जो न आफिस पहुंचा, न घर आया। उनको बेटे की चिंता है। वे चाहते हैं कि उनका बेटा जल्द से जल्द घर वापस आ जाए। सुनील घर से जाते समय अपने दोनों मोबाइल भी साथ ही ले गया। उसकी लास्ट लोकेशन जवाहर चौक के पास मिली थी, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाया है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!