चुनावी बुखार सारे देश में फ़ैल चुका है, हर दल अपना हर संभव प्रयास कर रहा है जिससे वह अपनी सीट बचा सके. मैंने भी कृष्णामूर्ति पद्धति द्वारा यह जानने का प्रयास किया है की कौन सा प्रत्याशी जीतेगा और कौन हारेगा. इस कड़ी में पहला प्रत्याशी कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू के विषय में प्रश्न कुंडली तैयार की है और विश्लेषण आपके सामने प्रस्तुत है:
प्रेमचंद गुड्डू उज्जैन सीट से सांसद हैं और इस बार भी उनको मौका दिया गया है, इनका जन्म 2-9-1960 को हुआ था और ये 12वीं पास हैं।
जीत के लिए निय : यदि छठे भाव का उपनक्षत्र स्वामी 6,10,11 में से किसी का कार्येश गृह है तो व्यक्ति जीत सकता है अन्यथा यदि वह गृह ४,५,१२ का कार्येष है तो वह हार जाता है. यदि वह दोनों प्रकार के भावों को सामान रूप से दर्शाता है तो महादशा अंतर और प्रत्यंतर स्वामी किन भाव के कार्येष हैं ये देखना चहिये
छठे भाव का उपनक्ष्त्र स्वामी शुक्र नवं में स्थित है.
दशम का उपनक्षत्र स्वामी शनि छठे भाव में है .
११वे भाव का उपनक्षत्र स्वामी नावें भाव में है .
छठे भाव का उपनक्षत्र स्वामी ४,९,२,७ भावों का कार्येष है .
प्रत्यंतर स्वामी सूर्य २,११,९,१२,५ भावों का कार्येष हैं .
निष्कर्ष : यह चुनाव प्रेमचंद गुड्डू हार जायेंगे।
उपाय : उनको “आदित्य ह्रदय स्तोत्र” के 1008 पाठ या तो स्वयं कर लेना चाहिए अन्यथा किसी योग्य पंडित द्वारा करवाना चहिये और ये मतदान दिवस के पूर्व संपन्न हो जाना चाहिए।
ज्योतिषाचार्य रमन पिछले 10 वर्षों से ज्योतिष द्वारा जन साधारण की समस्याओं को सुलझाने का काम कर रहे हैं। वे मूलत: कंप्यूटर इंजिनियर हैं। श्री रमन बहुत समय से भारत की सबसे प्रसिद्द ज्योतिष वेब साईट www.astrosage.com, www.astrocamp.com पर अपनी सेवा अपलब्ध करा रहे हैं। इनके संपर्क में आने वाले अधिकतर लोग अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, दिल्ली और दक्षिण भारत के होते हैं।
श्री रमन का ध्येय आपको आपकी समस्याओं के सही स्पष्ट और तार्किक निराकरण बताना है न की ग्रहों और नक्षत्रों द्वारा डराना जैसा की आज के युग में बहुत आम हो गया है।