मंडला। अध्यापकों को लागू अंशदायी पेंशन योजना का पूर्ण और त्वरित लाभ दिलाने के लिये राज्य अध्यापक संघ जिला इकाई मण्डला द्वारा चलाये गये अभियान के तहत् जिले में कार्यरत 159 और अध्यापकों के प्रान किट जारी हो गये हैं।
नवनियुक्त एवं अब तक प्रान नम्बर से वंचित अध्यापकों के एस-1 फार्म व संशोधन हेतु भरे गये एस-2 फार्म एन.एस.डी.एल. मुम्बई को प्रेषित किये जा चुके हैं। संघ द्वारा 1 सप्ताह के अंदर प्रान नम्बर और 20 दिन के अंदर प्रान किट जारी कराने हेतु प्रयास कर दिये गये हैं। राज्य अध्यापक संघ म.प्र. के जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर ने जानकारी दी कि अब तक अंशदायी पेंशन योजना में की गई कटौती, इनवेस्टमेंट,नामिनी और व्यक्तिगत जानकारी आदि के लिये प्रानकिट आवश्यक है अंशदायी पेंशन योजना अंतर्गत काटी गई राशि के अंतिम भुगतान के लिये प्रान किट के साथ मिले पंजीयन कार्ड का होना आवश्यक है।
जिले के बीजाडाण्डी,मण्डला बिछिया विकासखण्ड में अध्यापकों की मृत्यु हुई है लेकिन उनके अंशदायी पेंशन योजनान्तर्गत काटी गई राशि का अंतिम भुगतान डी.डी.ओ. द्वारा नहीं कराया गया है। संघ द्वारा उन डी.डी.ओ. को फार्म103 जी.डी.उपलब्ध करा दिया गया है जिसके माध्यम से कार्यवाही होनी है। जारी हुये 159 प्रानकिट की जानकारी 16 मार्च को 1 से 3 बजे के बीच गायत्री मंदिर में संघ द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। जिन अध्यापकों की किट जारी न हुई हो वे वहीं पर एस-2फार्म भर कर जमा कर सकते हैं।