हम अरुण यादव को चुनाव जरूर हराएंगे, लेकिन सम्मानजनक: कैलाश विजयर्गीय

भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयर्गीय ने कहा कि खंडवा सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को हम चुनाव जरूर हराएंगे परंतु सम्मानजनक तरीके से, उनकी जमानत जप्त नहीं करवाएंगे।

भाजपा के चुनावी नारे ‘हर... हर मोदी..., घर-घर मोदी’ से किसी शख्स की धार्मिक भावनाओं को धक्का पहुंचने की संभावना पर बेपरवाही जाहिर करते हुए मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को इन्दौर में दोटूक कहा कि अगर इस नारे से किसी के मजहबी जज्बात को ठेस लगती है, तो लगती रहे।

विजयवर्गीय ने यहां भाजपा कार्यालय में कहा कि ‘हर... हर मोदी..., घर-घर मोदी’ का नारा अब सबकी जुबान पर चढ़ गया है। अगर इस नारे से किसी की धार्मिक भावना को ठेस लगती है, तो लगती रहे।

भाजपा शासित सूबे के नगरीय प्रशासन मंत्री ने दावा किया कि ‘हर... हर मोदी... ’ के ‘मंत्र’ के माध्यम से ही मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने पर जसवंत सिंह सरीखे वरिष्ठ भाजपा नेता के बागी तेवरों पर विजयवर्गीय ने कहा कि हो सकता है कि सिंह को इसलिए टिकट नहीं दिया गया, क्योंकि भाजपा आलाकमान उन्हें पार्टी की सरकार बनने पर योजना आयोग का उपाध्यक्ष बनाने के बारे में सोच रहा हो।

उन्होंने एक सवाल पर कहा कि खंडवा के मौजूदा लोकसभा सांसद और इसी सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव को भाजपा ‘सम्मानजनक रूप से’ चुनावी मात देने की कोशिश करेगी।

विजयवर्गीय ने कटाक्ष किया कि हम यादव को चुनाव जरूर हराएंगे, लेकिन कोशिश करेंगे कि उनकी जमानत जब्त न होने पाए।

उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि इस दल के नेता शौकीन लोग हैं। वे अपना शौक पूरा करने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव पूरा होने तक उनका यह शौक खत्म हो जाएगा। (भाषा)
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!