बड़वानी जिला खाद्य अधिकारी ने जहर गटका

बड़वानी ‘प्रवीण सोनी’। बड़वानी जिला खाद्य अधिकारी बालाराम पिता मांगीलाल गोयल आयु-57 वर्ष निवासी आफिसर काॅलोनी बड़वानी के द्वारा 17.03.2014 दोपहर के समय अज्ञात पदार्थ पी लेने से मृत्यु हो गई।

दवाई पीने के पश्चात् मृतक ने अपने भाई गिरधारीलाल जो मनावर में अध्यापक है, उन्हें दोपहर 1.00 बजे मोबाईल पर बताया कि मैंने कुछ खा लिया है, तुम बड़वानी जल्दी से आ जाओं।  मृतक के परिवार में 3 पुत्रियाँ और 2 पुत्र है। बड़ी पुत्री विवाहित है और दुसरी पुत्री दिपीका गोयल सबस्पेक्टर की ट्रेनिंग सागर में कर रही है। वहीं एक पुत्र इंजीनियर है। मृतक बालाराम गोयल अगस्त, 2013 में बड़वानी जिला खाद्य अधिकारी के पद पर पदस्थ हुए थे और बड़वानी आने के पश्चात् इनके द्वारा नौकरी से रिजाईन करने की कोशिश की गई थी, लेकिन बड़े अधिकारियों की समझाईश के बाद वर्तमान तक कार्यरत् रहे है।

सहायक कनिष्ठ अधिकारी श्री भौंसले के द्वारा कल मृतक का ब्लडप्रेशर बढ़ा हुआ था और वे परेशान से रहते थे किन्तु इस बात का कोई संकेत नहीं मिल पाया कि मृतक जिला खाद्य अधिकारी ने खुदकुशी किन कारणों से की है। मृतक का परिवार इंदौर में निवासरत् है। मृतक का पीएम बड़वानी जिला चिकित्सालय की डाॅक्टर टीम जिसमें डाॅक्टर अरविन्द विश्नार एवं डाॅ. जोसेफ सुल्या के द्वारा किया गया।

डाॅक्टर विश्नार से इस संबंध में चर्चा की गई तो डाॅक्टर विश्नार के द्वारा पाईजन पीने से मृतक की मृत्यु होना बताया गया।  बड़वानी पुलिस के अनुसार मृतक को इंदौर रैफर कर दिया गया था और उन्हें रास्ते से वापस बड़वानी जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 17/14 पर कायमी कर विवेचना में लिया गया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!