नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कालेधन के इस्तेमाल के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराने के लिए शनिवार को एक हेल्पलाइन शुरू की गई।
आयकर विभाग ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1800110132 पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 24 घंटे नजर रखी जाएगी। दिल्ली में 10 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होंगे।
अधिकारी ने बताया कि विभाग ने लोगों में वितरित किए जाने वाले धन और 10 लाख रुपए से अधिक की राशि ले जाते पाए जाने पर बारीकी से जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं।