ये देश है ...!

राकेश दुबे@प्रतिदिन। वैसे भोपाल अभी इंदौर जितना बड़ा शहर नहीं हुआ है, जो क्रिकेट, लोकसभा चुनाव से लेकर बेमौसम बरसात पर सट्टा खेलने लगे| इस मामले में दिल्ली इंदौर की बड़ी बहन है, तो मुम्बई पितामह|

चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के बीच सट्टा बाज़ार का भाव भी खुला गया है| एनडीए का भाव रूपये के 90 पैसे है तो यूपीए का भाव 1 रूपये का डेढ़ रुपया है| भारत के यह चुनाव तो वैसे भी अंतर्राष्ट्रीय महत्व के हैं, इसे साबित करने में सट्टा बाज़ार ने बाजी मारी है| दिल्ली से मिली सूचना के अनुसार इस चुनाव में करीब 70 हजार करोड़ का सट्टा लगेगा| इस हेतु सट्टेबाजों की बैठक देश के बाहर होने की सूचना है|

दिल्ली और मुम्बई से मिली सूचनाओं के अनुसार देश के प्रमुख सट्टेबाजों की कोई बैठक नेपाल में हुई है| इस बैठक का अनुमान है कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी| उसे 200 से 210 सीटें मिल सकती हैं और मौजूदा एनडीए को 230 से 245 सीट मिलने की सम्भावना है| साथ ही इस बात का भी अनुमान है कि एनडीए 272 के जादुई आंकड़े से पीछे रहेगा और कुछ दल समर्थन देकर सरकार तो बनवा देंगे लेकिन प्रधानमंत्री कौन होगा ? यह तय नहीं है|

सट्टा बाज़ार का अनुमान है कि कांग्रेस 80 से 85 सीटों के बीच सिमट जाएगी और यूपीए 120 से 125 तक ही जा पायेगा| नई नवेली आआपा को सट्टा बाज़ार 5-6 सीट देने की बात कह रहा है| तीसरे मोर्चे के लिए बाज़ार का अनुमान 100 सीटों का है|

प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का नाम सबसे उपर है| भाव 1 रूपये के 90 पैसे है तो राहुल गाँधी के प्रधानमंत्री बनने पर 1 रूपये के 3 रूपये की पेशकश है| मुलायम सिंह, जयललिता, ममता बनर्जी के 1 के 7 और अरविन्द केजरीवाल के 1 के 20 रूपये देने की पेशकश है|

लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!