ये देश है ...!

राकेश दुबे@प्रतिदिन। वैसे भोपाल अभी इंदौर जितना बड़ा शहर नहीं हुआ है, जो क्रिकेट, लोकसभा चुनाव से लेकर बेमौसम बरसात पर सट्टा खेलने लगे| इस मामले में दिल्ली इंदौर की बड़ी बहन है, तो मुम्बई पितामह|

चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के बीच सट्टा बाज़ार का भाव भी खुला गया है| एनडीए का भाव रूपये के 90 पैसे है तो यूपीए का भाव 1 रूपये का डेढ़ रुपया है| भारत के यह चुनाव तो वैसे भी अंतर्राष्ट्रीय महत्व के हैं, इसे साबित करने में सट्टा बाज़ार ने बाजी मारी है| दिल्ली से मिली सूचना के अनुसार इस चुनाव में करीब 70 हजार करोड़ का सट्टा लगेगा| इस हेतु सट्टेबाजों की बैठक देश के बाहर होने की सूचना है|

दिल्ली और मुम्बई से मिली सूचनाओं के अनुसार देश के प्रमुख सट्टेबाजों की कोई बैठक नेपाल में हुई है| इस बैठक का अनुमान है कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी| उसे 200 से 210 सीटें मिल सकती हैं और मौजूदा एनडीए को 230 से 245 सीट मिलने की सम्भावना है| साथ ही इस बात का भी अनुमान है कि एनडीए 272 के जादुई आंकड़े से पीछे रहेगा और कुछ दल समर्थन देकर सरकार तो बनवा देंगे लेकिन प्रधानमंत्री कौन होगा ? यह तय नहीं है|

सट्टा बाज़ार का अनुमान है कि कांग्रेस 80 से 85 सीटों के बीच सिमट जाएगी और यूपीए 120 से 125 तक ही जा पायेगा| नई नवेली आआपा को सट्टा बाज़ार 5-6 सीट देने की बात कह रहा है| तीसरे मोर्चे के लिए बाज़ार का अनुमान 100 सीटों का है|

प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का नाम सबसे उपर है| भाव 1 रूपये के 90 पैसे है तो राहुल गाँधी के प्रधानमंत्री बनने पर 1 रूपये के 3 रूपये की पेशकश है| मुलायम सिंह, जयललिता, ममता बनर्जी के 1 के 7 और अरविन्द केजरीवाल के 1 के 20 रूपये देने की पेशकश है|

लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!