भोपाल। नगद पैसों के परिवहन और लेन-देन के हिसाब से मप्र की 13 लोकसभा सीटों पर आयकर विभाग के अफसरों की निगाह जम गई हैं।
ये वो सीटें हैं, जिन पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री कमलनाथ व ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत भाजपा और कांग्रेस से दिग्गज मैदान में आमने-सामने हैं। ऐसी संभावना है कि इन सीटों पर चुनाव आयोग की तय सीमा 70 लाख रुपए से अधिक राशि चुनाव में खर्च हो सकती है।
विधानसभा चुनाव में जिस तरह से नगद राशि पकड़ी गई थी और कुछ सीटों पर एक करोड़ रुपए से अधिक राशि के खर्च होने की जानकारी मिली थी, उसी को आधार बनाकर ये 13 सीटें चिन्हित की गई हैं। ऐसा नहीं है कि शेष सीटों को आयकर विभाग के अफसर छोड़ देंगे, उनके लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। यह भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत हो रहा है।