भोपाल। सीबीएसई नए सत्र से आनलाइन कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसके जरिए छात्र घर बैठे ही पढ़ाई कर सकेंगे। आनलाइन वोकेशनल कोर्स कराने का मकसद छात्र-छात्राओं को आत्म निर्भर बनाना है। यह योजना शुरुआत में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए एक या दो विषय में लागू होगी।
इसके बाद शिक्षक और विद्यार्थियों के फीडबैक के आधार पर यह योजना शेष विषयों के लिए लागू की जाएगी। इस कोर्स को पायलट प्रोजेक्ट के जरिए आनलाइन कोर्स किया जाएगा। यह सबसे पहले 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए यह कोर्स शुरू होगा। इसके बाद 10वीं व 12वीं के छात्रों को इसका लाभ दिया जाएगा। आनलाइन कोर्स में कुछ वोकेशनल कोर्स को भी दायरे में लाया जा रहा है। छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए पारंपरिक कोर्स के साथ रोजगार परक विषयों की भी आनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। एक व दो विषयों के बाद छात्र-छात्राएं व शिक्षकों के फीडबैक के आधार पर बाकी विषयों के भी आनलाइन कोर्स शुरू किए जाएंगे।
दी जाएगी ट्रेनिंग
सीबीएसई पिछले कुछ समय से वोकेशनल कोर्स पर जोर दे रहा है। इसके पहले भी बोर्ड ने काफी वोकेशनल कोर्स शुरू किए हैं। इनकी पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं की परेशानी कम करने की कोशिश की जा रही है। आॅनलाइन कोर्स की इस योजना के जरिए बोर्ड एक जगह अपना सेंटर बनाएगा। इस सेंटर में छात्र- छात्राओं को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद छात्रों को असाइनमेंट दिए जाएंगे। इसके बाद असाइनमेंट आनलाइन जमा कराया जा सकेगा। आनलाइन कोर्स में प्रेटिकल कराने की जिम्मेदारी स्कूलों की होगी। पूरे कोर्स के दौरान स्टडी मटेरियल आनलाइन ही उपलब्ध कराया जाएगा।