राजधानी पुलिस काट रही है फर्जी चालान

भोपाल। राजधानी पुलिस शहर में आचार संहिता लगते ही वसूली पर उतर आई है। पुलिस ने चालानी कार्रवाई के लिए नकली कट्टे भी साथ रख लिए हैं। इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब एक बाइक सवार का गुरुवार को सरगम टॉकीज पर तैनात पुलिसकर्मियों ने चालान बनाया और उसको तीन सवारी होने पर 100 रुपए की चालानी रसीद थमा दी गई।

आगे जाकर पुलिस ने फिर रोका और उसके वाहन के दस्तावेज मांगे, तो उसने चालानी कार्रवाई की रसीद दिखाई, लेकिन यहां तैनात पुलिस कर्मियों उस रसीद को नकली बता दिया। पुलिस इनदिनों चौक-चौराहों के बीच और कॉलोनियों के अंदरूनी इलाकों में भी चेकिंग करती नजर आ रही है।

उनका ध्यान शहर की यातायात व्यवस्था की आवाजाही को दुरुस्त करने जगह बाइक सवारों पर ज्यादा है। उन्होंने एक बाइक पर तीन सवारी देखी और उसे तत्काल रोक लेते हैं। बाइक सवार से आरक्षक ज्यादा सवाल जवाब करते हैं और तत्काल बाइक की चाबी निकल ली जाती है और फिर थोड़ी देर बाद चालानी कार्रवाई की जाती है। मोलभाव करने पर 100 रुपए पर ही सौदा हो जाता है। अगर रसीद मांगी तो अब तो रसीद भी दी जा रही है, लेकिन नकली?

रसीद में न सिग्नेचर न सील

यातायात पुलिस बाइक सवारों से 100 रुपए की जो रसीद थमा रही है, वह नकली है। ऐसे ही एक बाइक सवार को रोका गया, तो उसको 100 रुपए की रसीद भी दी गई। इसके बाद आगे पुलिस कर्मियों ने उसको रोका और वाहन दस्तावेज मांगे, तो उसने चालानी रसीद दिखाई। राजभवन के पास खड़े पुलिस कर्मियों ने उसको बताया कि यह रसीद नकली है और कहा कि स्टेशन के आसपास नकली रसीदें काटी जा रही हैं।

440 से कम की नहीं बनती है चालानी रसीद

यातायात पुलिस अगर किसी को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कार्रवाई करती है, तो उस पर440 की चालानी कार्रवाई की जाती है। नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 440 का चालान किया जाता है। यातायात नियमों का उल्लघंन होने पर उस पर कार्रवाई भी 440 की है। ऐसे में रसीद पुलिस कर्मी 100 रुपए कैसे काटी जा रही है। यह बात सवालों के घेरे में आग गई है।

यहां पर हो रही है वसूली

शाहपुरा बावाड़िया कला फाटक, गुलमोहर चौकी, मनीषा झील, दस नबंर स्टॉप अरेरा कॉलोनी, 11 सौ क्वाटर, कंट्रोल रूम, लिंक रोड, मैनिट कॉलेज के सामने, कमलानगर, भदभदा पुल, जवाहर चौक, राजभवन के सामने, भोपाल टॉकीज आदि स्थानों पर पुलिस आए दिन वाहन चालकों को पकड़कर मनमानी वसूली कर रही है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!