इसलिए अटकी हैं कांग्रेस की 5 सीटें

भोपाल। कांग्रेस मप्र की 29 में से 24 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। अब पांच सीटों विदिशा, भिण्ड, सतना, धार और राजगढ़ सीटों पर पार्टी में प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन चल रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के अलावा पार्टी राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह दिल्ली में सक्रिय रहे। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बेहद अनौपचारिक रही। बताया जा रहा है कि बची हुई सीटों में उम्मीदवारों की घोषणा पैनल में एक से अधिक नाम होने के कारण टल रही है।

पार्टी विदिशा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के खिलाफ शैलेंद्र पटेल या जीतू पटवारी में से किसी एक को उतारने का मन चुकी थी लेकिन सुषमा के भोपाल से लड़ने की अटकलों के कारण भी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की।

सतना में अजय सिंह पार्टी की पसंद हैं लेकिन वे सीधी टिकट मांग रहे थे और सतना से लड़ने से इंकार कर चुके हैं। पार्टी उन्हें सतना से लड़ने के लिए तैयार करने में जुटी है।

राजगढ़ सीट पर उम्मीदवार की घोषणा दिग्विजय सिंह के कारण नहीं हो पाने की बात कही जा रही है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि अंतत: यहां से उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को पार्टी मैदान में उतार रही है।

धार से मौजूदा सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी का टिकट रोका गया है। यहां पार्टी को अब तक राजूखेड़ी के सशक्त विकल्प की तलाश है।

भिण्ड में नए उम्मीदवार को लेकर माथापच्ची चल रही है। पार्टी यहां से बहुजन संघर्ष दल के नेता फूल सिंह बरैया के नाम पर भी विचार कर रही है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!