भोपाल। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने प्रदेश में मेडिकल पीजी की सीटों में इजाफा करने का फैसला किया है। एमसीआई से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2014-15 में प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में 49 पीजी सीटें बढ़ाई जाएंगी। इस तरह प्रदेश में पीजी सीटों की संख्या 510 से बढ़कर 559 हो जाएगी।
राज्य में सुपर स्पेशिएलिटी डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए एमसीआई इन दिनों मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण कर रही है। इसके आधार पर एक निजी और तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज में पीजी सीटें बढ़ाने का फैसला लिया है। एमसीआई जल्द ही राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण करेगी।
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में बढ़ीं सबसे ज्यादा सीटें
एमसीआई द्वारा जारी की गई सूची के आधार पर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर को सबसे ज्यादा सीटों पर मान्यता मिली है। कॉलेज में 9 विषयों में 31 सीटों पर मान्यता दी गई, वहीं एक विषय में छह सीटों का इजाफा किया गया है। इसी तरह जबलपुर मेडिकल कॉलेज और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन में क्रमश: चार और दो सीटों का इजाफा किया है। ग्वालियर मेडिकल कॉलेज की तीन और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में बायोकेमेस्ट्री विभाग को पीजी की 3 सीटों को मान्यता मिली है।
निरीक्षण के बाद ही मान्यता
राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज में भी जल्द ही एमसीआई द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही एमसीआई एमबीबीएस में बढ़ाई गई 10 सीटों पर भी निरीक्षण करेगा। निरीक्षण के आधार पर ही एमबीबीएस की 150 सीटों को मान्यता दी जाएगी।
अधिकतर आवेदन हुए निरस्त
पीजी सीटों की मान्यता के लिए प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों से 113 सीटों के लिए आवेदन किया गया था, इसमें से 64 सीटों पर मान्यता के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। सबसे ज्यादा ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के 18 और जबलपुर मेडिकल कॉलेज के 15 आवेदन निरस्त किए गए हैं। वहीं इंदौर के श्री अरबिंदो मेडिकल कॉलेज ने 18 सीटों से आवेदन वापस ले लिया है।