गुना। पूर्व राज्यमंत्री केएल अग्रवाल ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्टेडियम के शिलान्यास में फर्जीवाड़ा किया है। न तो अभी स्थान तय हुआ है और न ही फंड आया है। इसके अलावा एजेंसी भी तय नहीं हुई। ऎसे में स्टेडियम का निर्माण कहां होगा! यह जनता के साथ धोखा है। भाजपा कानूनी प्रावधान देखेगी और गंुजाइश हुई तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
अग्रवाल शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में सिंधिया ने बापू पार्क में शिलान्यास कर दिया, अगर जगह निर्घारित थी तो वहीं शिलान्यास होना था। उन्होंने कहा कि सिंधिया का यह कहना गलत है कि मैं नकारात्मक सोच का व्यक्ति हूूं। मैं झूठ का विरोध करता हूं और विकास के साथ रहता हूं। सिंधिया विकास का विरोध करते हैं और उन्होंने क्षेत्र के दतिया और राई बांध रूकवाने पत्र लिखे हैं।
भूमिपूजन में विश्वास
अग्रवाल ने कहा कि सिंधिया का सिर्फ भूमिपूजन में ही विश्वास है। एनएच का भूमिपूजन कर दिया, एमपीसीसी का भूमिपूजन कर दिया लेकिन काम शुुरू नहीं हुआ। रेल दोहरीकरण बंद पड़ा है।
विधायक मांगे क्षमा
विधायक पन्नालाल शाक्य ने बमौरी विधायक महेंद्र सिसोदिया से कहा कि उन्होंने शहर की जनता को मूर्ख कहकर अपराध किया है। उन्हें जनता से क्षमा मांगना चाहिए। विधायक शाक्य ने कहा कि सलाहकार सिंंधिया को गर्त में ले जा रहे हैं, उन्हें सावधान रहना चाहिए। स्थान तय होने के बाद शिलान्यास होना चाहिए था। इसके चलते वह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। पत्रकारवार्ता में जिलाध्यक्ष हरिसिंह यादव, विधायक पन्नालाल शाक्य, राजेंद्र सलूजा, राधेश्याम पारीक, गोविंददास राठी, गिर्राज भार्गव आदि सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।