भोपाल। ग्राम रोजगार सहायकों का आंदोलन तेज हो गया है। श्योपुर के आंदोलनकारियों ने सीएम ने नाम खून से खत लिखा है तो टीकमगढ़ में सुंदरकांड कर प्रभु से विनती की गई कि वो शिवराज सिंह चौहान को सद्बबुद्धि दें।
श्योपुर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक अपनी मांगों को लेकर विगत पांच दिन से कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे हैं। रोजगार सहायकों ने पांचवें दिन प्रेदश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नाम खून से खत भी लिखा है।
मध्यप्रदेश रोजगार संघ के जिलाध्यक्ष रामगणेश रावत ने बताया कि महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजनान्तर्गत सभी रोजगार सहायकों की 18 सितम्बर 2013 को दशहरा मैदान डीडी नगर भोपाल में महापंचायत बुलाई गई जिसमें पंचायत मंत्री पं. गोपाल भार्गव द्वारा रोजगार सहायकों की सभी महत्वर्पूण सात मांगों को मंत्री जी द्वारा रोजगार सहायकों के हित में घोषणा की गई थी, और एक माह के अंदर घोषणाओं पर अमल कर आदेश जारी करने का भरोसा दिलाया परन्तु 6 माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी घोषणाओं पर कोई अमल नही किया गया है। जिसके कारण प्रदेशव्यापी आहवान पर जिले के सभी रोजगार सहायकों को धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा है।
अशोकनगर में मांगी भीख
अशोकनगर। पंचायत मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को अमल में करवाने के लिए एक जुट होकर रोजगार सहायकों द्वारा सोमवार से कलेक्टोरेट के बाहर शुरू की गई हड़ताल गुरूवार चौथे दिन भी जारी रही। हड़ताल के चौथे दिन गुरूवार को रोजगार सहायकों ने भीख मांगकर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान रोजगार सहायकों ने सामूहिक रूप से सड़क पर भीख मांगकर सड़क पर प्रदर्शन किया। रोजगार सहायकों ने बताया कि वे सभी भीख मांगकर एकत्रित किया हुआ पैसा भेंट स्वरूप मुख्यमंत्री को भेजेंगे। तांकि उनका मन पसीज सके। इस दौरान बड़ी संख्या में रोजगार सहायक उपस्थित रहे साथ ही अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी उनका समर्थन किया।
रोजगार सहायकों ने बताया कि उनकी यह प्रदेश व्यापी हड़ताल 19 फरवरी तक लगातार चलेगी। दरअसल जिले के रोजगार सहायकों को तात्कालिक पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा की गईं घोषणाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है। ग्राम रोजगार सहायक संघ के वैनरतले धरने पर बैठे रोजगार सहायकों ने बताया कि 10 सितम्वर 2013 को प्रदेश के तात्कालिक पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा जो घोषणाएं की गईं थीं उनको आज तक अमल में नहीं लिया जा रहा है।
रोजगार सहायकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है कि प्रदेश के 23 हजार ग्राम रोजगार सहायकों के भविष्य को देखते हुए मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर आदेश दिए जाएं। इस मौके पर बड़ी संख्या में रोजगार सहायक उपस्थित रहे। इस मौके पर राजस्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने भी उनका समर्थन किया।
टीकमगढ़ में किया सुन्दरकांड
टीकमगढ़। पिछले चार दिनों से जारी रोजगार सहायक संघ की हड़ताल में शुक्रवार को भी जारी रही। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। सुबह 11 बजे रोजगार सहायक संघ ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। दोपहर बाद भजन संध्या हुई। संघ के अध्यक्ष विजय सिंह यादव ने कहा कि भोपाल में सहायकों की महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें समस्त मांगों को स्वीकृत किया जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन उसे बाद घोषणाओं पर अमल नहीं हुआ।धरना प्रदर्शन देने वालों में महेंद्र यादव, रामसिंह यादव शामिल थे।
भोपाल समाचार को संदेश व समाचार कृपया इस ईमेल पर प्रेषित करें
editorbhopalsamachar@gmail.com
editorbhopalsamachar@gmail.com