कटनी। मप्र शिक्षक संघ के संयोजक जुगल किशोर चौरसिया के निलंबन कांड में अंतत: हाईकोर्ट से न्याय मिल ही गया। सनद रहे कि इस निलंबन के खिलाफ स्टूडेंट्स ने चक्काजाम कर दिया था। आरोप था कि कलेक्टर ने पॉलिटिकल प्रेशर में श्री किशोर को सस्पेंड किया था।
मान्यता प्राप्त मप्र शिक्षक संघ के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने तथा जिले में शिक्षकें के मध्य चल रहे सषक्त संगठन को कमजोर करने के लिये पूर्व नियोजित साजिश के तहत परीक्षा मूल्यांकन जैसे कार्य में तीन वर्ष पश्चात भी एक मात्र शिक्षक संघ जिला शाखा कटनी अध्यापक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक तथा उच्च.माध्य.विद्याालय बड़वारा में पदस्थ वरिष्ठ अध्यापक श्री जुगल किशोर चैरसिया को राजनैतिक प्रभावों के चलते राजस्व अधिकारी से शिक्षा विभाग की शिकायत की जांच कराकर आनन-फानन निलंबित किया गया।
शिक्षक संघ जिला शाखा कटनी ने इस प्रकरण में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम गठित कर जांच कराने की बात कही थी। अंततः विलंब होने पर जिला शाखा कटनी की अनुमति से प्रभावित श्री चैरसिया द्वारा इस प्रकरण को हाई कोर्ट जबलपुर में प्रस्तुत किया। फलतः हाल ही में उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा श्री चैरसिया को निलंबित किये जाने संबंधी कलेक्टर कटनी के आदेश को क्वैश कर दिया गया है।
शिक्षक संघ, अधिकारों से ज्यादा कर्तव्यों की बात करने वाला संगठन है। इसके पदाधिकारी तथा सदस्य छात्रों के लिये समर्पित रहते हैं। इस सम्मान स्वरुप गुरु शिष्य परंपरा का निवर्हन आजकल विलुप्त होता जा रहा है। इसको तरोताजा करते हुये उत्कृष्ट विद्याालय के हजारों छात्रों ने निलंबन के दौरान श्री चैरसिया को कार्यमुक्त किये जाने पर चक्काजाम कर चुके हैं।
शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष पं0 सुरेश त्रिपाठी, जिला सचिव एवं संभागीय प्रवक्ता विभाष दुबे, संगठन मंत्री के0आर0 दुबे, प्रदीप जैन, सुरेन्द्र तिवारी, आर0के0 गुरूद्वान, गौरीषंकर पाण्डेय, कृष्ण कुमार उरमलिया, उमेष पटेल, मीना जैन, विंघ्येष दुबे, सुरेन्द्र नाथ, मौजीलाल,, धमेन्द्र मिश्रा, दिलीप त्रिपाठी, राजेष पाण्डेय, गोविंन्द मरावी, डाॅ0 विजय पटेल, राजाभैया सोनी, संतराम उपाध्याय, रोहित दुबे, हंसराज चतुर्वेदी, देवेन्द्र मिश्रा, राजेन्द्र राय, एस0आर0 रजक, एस0एस0परते, प्रमोद दुबे, नारायण सोनी, अरविंद तिवारी, अरूण द्विवेदी, पुष्पलता दुब, वंदना , स्वेता राय, अनीता जैन, आदि ने इस निर्णय का स्वगत करते हुये असत्य पर सत्य की जीत बताई है।