धन्यवाद देने करोंद पहुंचे विश्वास, मांगे मोदी के लिए वोट

भोपाल। विधायक विष्वास सारंग अपनी आभार पदयात्रा के दौरान सोमवार को करोंद मंडल के वार्ड 69 में देवकी नगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, जैन नगर, कमल नगर, जीवन ज्योति कालोनी, एवं एकता नगर में मतदाताओं का आभार मानने घर घर पहुॅचे।

सारंग 23 जनवरी से लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा कर रहे हैं । यात्रा के दौरान वे क्षेत्र में उनके द्वारा कराए गये विकास कार्यों का जायजा भी ले रहे हैं । इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम अधिकारियों को जल्द से जल्द हल करने के निर्देष दिये। 

उन्होंने कहा जनता ने उन्हें चुनाव में पहले से भी ज्यादा स्नेह और समर्थन देकर भारी बहुमत से जिताया है, इसलिए जनता की सेवा की लिए उनकी जिम्मेदारी अब और ज्यादा बनती है, और बढ़ी हुई जिम्मेदारी के लिए वह ष्मेरे सपनों का नरेलाष् बनाने पर कार्य कर रहे हैं । इस अभियान के तहत वह क्षेत्र की जनता से लिखित सुझाव ले रहे हैं । इन सुझावों के आधार पर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा । प्रत्येक वार्ड के सर्वश्रेष्ठ तीन सुझावों को पुरस्कृत भी किया जाएगा ।

ष्एक वोट एक नोटष् के लिए की अपील: उन्होंने जनता से अपील की कि जिस तरह आपने नरेला में कमल खिलाया है, मध्यप्रदेष में कमल खिलाया है, उसी तरह आने वाले लोकसभा चुनावों में देष में भी कमल खिलाएं, और नरेन्द्रभाई मोदी को प्रधानमन्त्री बनाएं। इसके लिए ष्एक वोट एक नोटष् अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता कलष लेकर साथ चल रहे थे । लोगों ने कलष में काफी उत्साह के साथ नोट डालकर अभियान को भरपूर समर्थन दिया। 

मोदी जी देष के प्रधानमन्त्री बनें, विधायक की इस बात पर लोगों ने तालियाॅं बजाकर तथा ष्हर हर मोदी, घर घर मोदीष् के नारे लगाकर उनका समर्थन किया । पदयात्रा के दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता थे । प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष विजयसिंह, पार्षद श्रीमती ममता तिवारी, मंडल महामंत्री राजू राय, अषोक सराठे, वद्री तिवारी, राजेष श्रीवास, श्रीमती कुसुम सिंह, श्रीमती गायत्री चैरसिया, महेष केवट, रामबावू भार्गव, श्रीमती सभ्या त्रिपाठी, जसवन्त सिंह राजपूत, लक्ष्मीनारायएा चैरसिया, बवलेष राजपूत व प्रदीप तिवारी आदि थे ।              

मंगलवार का कार्यक्रम: मंगलवार दिनांक 04 फरवरी को स्टेषन मंडल के वार्ड 36 में दुर्गा मंदिर सेमरा से पदयात्रा सुबह 10:00 बजे पुनः षुरू होगी ।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!