देवास। शहर में इन दिनों सरकारी कर्मचारी अपने निजी वाहनों में मध्यप्रदेश शासन लिखवा कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। नियम अनुसार सिर्फ सरकारी वाहनों पर ही इस तरह लिखा जा सकता है। फोटो में दिखाया गया वाहन महिला श्सक्तिकरण अधिकारी नीलम सूद का है।
ये वाहन उनके नाम रजिस्टर है और पूरी तरह निजी है। इस प्रकार की परिपाटी देवास के शासकीय कर्मचारियों में बढती जा रही है और शहर में मप्र शासन लिखी गाड़ियों की संख्या बढती जा रही है जो की लोगों के साथ पुलिस के लिए भी परेशानी का सबब बम रही है। पिछले दिनों शहर में बड़ी मात्र में मादक प्रदार्थ जप्त किये गए थे। ऐसे में कोई भी अपराधी मप्र शासन लिखवा कर पुलिस की आखों में घूल झोंक सकता है।