बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बाडीखुर्द गांव से एक 19 वर्षीय छात्रा से उसके प्रेमी और उसके दोस्तों द्वारा गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है।
पीडिता का आरोप है कि उसे ग्वालियर ले जाकर उसके कथित प्रेमी और उसके दो साथियों ने उसके साथ इस साल जनवरी में कथित सामूहिक दुष्कर्म किया।
पुलिस के अनुसार पीडिता ने ग्वालियर से लौटकर अपने परिजनों को वारदात की जानकारी दी और उनके साथ पुलिस थाने आकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। बैतूल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर केस डायरी ग्वालियर के विश्वविद्यालय पुलिस थाने भेज दी है।
पीडित छात्रा ने गत शुक्रवार पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि ग्वालियर निवासी आदित्य उर्फ चिंटू ठाकुर से उसकी दोस्ती थी और जान-पहचान आगे बढने पर जब उसके माता-पिता इसे लेकर उसे परेशान करने लगे, तो वह 23 जनवरी को उसके साथ ग्वालियर चली गई।
पुलिस को पीडित ने बताया कि ग्वालियर में आदित्य उर्फ चिंटू ठाकुर ने उसके साथ विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव इलाके में बलात्कार किया। इसके बाद जब उसने घर जाने की जिद्द की, तो चिंटू ने अपने दो दोस्तों मनीष ठाकुर और सेवादास ठाकुर को उसे बैतूल छोडने के लिए कहा।
इन दोनों ने भी बस से नीचे उतारकर उससे बलात्कार किया, जिसके बाद वह घर लौट आई और वारदात की जानकारी अपने परिवार को दी।
बैतूल पुलिस का कहना है कि उसने भादंवि की धारा 376 एवं अन्य आपराधिक धाराओं में प्रकरण कायम कर केस डायरी विश्वविद्यालय पुलिस थाना ग्वालियर को जांच के लिए भेज दी है।