भोपाल। राजधानी में अपने एक कार्यक्रम में शामिल होने आए गायक हनी सिंह का विरोध कर रहे पांच दर्जन शिवसैनिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार हनी सिंह के गानों को लेकर शिवसैनिक विरोध प्रदर्शन करने के जंबूरी मैदान पहुंचे।यहां हनी सिंह का प्रोग्राम चल रहा था। लेनिक मौके पर तैनात पुलिस ने उन्हें जहां कालीबाड़ी के पास ही रोक दिया। यहां प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की। इस पर पुलिस घेराबंदी कर 64 शिवसैनिकों को गिरफ्तार कर लिया है।