भोपाल। केंद्रीय विद्यालय भोपाल की 6 वीं की छात्रा अक्सा खान डांस का फेमस टीवी प्रोग्राम डांस इंडिया डांस में सीजन 2014 के लिए सिलेक्शन हुआ, जिसका आॅडिशन इंदौर में हुआ अपने आॅडिशन में ‘सुन रहा है ना तु के फीमेल वर्जन पर डांस परफॉर्मेंस देकर जजिस का दिल जीत लिया।
अक्सा बचपन से ही डांस करती आ रहीं हैं और उनके डीआईडी में सिलेक्ट होने पर विद्यार्थी सेना के संरक्षक अनिल गोलाईत और विद्यार्थी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय नारनवे विश्व बौद्ध संघ के राष्ट्रीय महासचिव विजय पाटिल, भीमशक्ति मंडल के नितेश बंसोडे और तक्ष प्रज्ञाशील गाथा के सम्पादक सिद्धार्थ बगाडे आदि के द्वारा अक्सा खान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजय नारनवारे ने बताया कि 11 साल की बालिका अक्सा खान ने भोपाल, इंदौर, बैंगलोर, दिल्ली, लखनऊ, नागपुर तथा अन्य शहरों में जाकर अपनी कला का प्रदर्शन कर सबका दिल जीता है और डांस में प्रथम स्थान लाकर भोपाल का ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का नाम रौशन किया है।