छिन्दवाडा। सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने अपनी एक सूत्रीय माँग पद्दोन्नति को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को उनके छिन्दवाडा आगमन पर दिया।
हवाई पट्टी एवं राजा की बगिया में ज्ञापन देते हुए मोर्चे ने मुख्यमंत्री को जनदर्शन यात्रा के दौरान अमरवाडा और पाढुर्ना में किए वादे का स्मरण कराया । मोर्चे के अध्यक्ष देवीसिंग राजपूत ने कहा कि 30से35 वर्षो से सहायक शिक्षक एक ही पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे है,योग्यता और वरिष्ठ वेतन के बावजूद उन्हे पद्दोन्नति नही दी जा रही जिसके कारण सहायक शिक्षकों में निराशा है।मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही इस ओर ध्यान देने का आश्वासन दिया ।