पांढुरना: मप्र राज्य अध्यापक संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन स्थानीय शास.लाल बहादूर शास्त्री प्राथमिक शाला पांढुरना में दिनांक 23 फरवरी 2014 को प्रातः 11ः00 बजे किया जाना है।
उक्त गठन जिला कार्यकारिणी के निर्देष पर किया जा रहा है। निवर्तमान अध्यक्ष दषरथ पठाडे ने विकास खण्ड के समस्त अध्यापकों से उक्त दिनांक को निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर अध्यापक संघ के कार्यकारिणी के गठन में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की है। संघ के नरेन्द्र बाम्बल, गणपत कावल, रमेष पाटिल, दिनेष ड़ोंगरे, संजय आरघोडे, प्रवीण षिवहरे, गणपती बोबडे, दयाराम धुर्वे, उमेष बिंझाडे, कैलाष कसलीकर, नरेन्द्र हिवसे, मोहन कोंढ़ालकर आदि ने अधिक से अधिक संख्या में अध्यापकों से उपस्थित रहने की अपील की है। इस आषय की जानकारी निवर्तमान प्रवक्ता दिनेष डोंगरे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।