ग्वालियर। भिंड पूर्व सांसद डाॅक्टर रामलखन सिंह कुशवाह पर देहात भिंड पुलिस ने हाईकोर्ट के निर्देश पर जमींन खरीदी के मामले में 27 दिन पहले दिये गये कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
डाॅक्टर रामलखन सिंह कुशवाह, उमेश शर्मा और रामसेवक कुशवाह ने जामना निवासी लोंग श्रीदेवी से 7 मई 2012 को सवा बीघा जमींन नाम कराई थी। लोंगश्री का कहना था कि उन्हें जमींन के एवज में रकम नही दी गई। जिला स्तर पर शिकायत के बाद हाईकोर्ट में मामला उसने दर्ज कराया।
कमिश्नर ने मांगी माफी कहा गलती से जारी हुआ आदेश
ग्वालियर। स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल ने हाईकोर्ट में कोर्ट को बताया कि आयुर्वेद काॅलेज के शिक्षक शैवाल मिश्रा के स्थानांतरण और नियमतीकरण को निरस्त करने वाले आदेश को वापिस ले लिया गया है। जस्टिस रोहित आर्या की एकल पीठ के समक्ष उपस्थित हुये, स्वास्थ्य आयुक्त गोयल ने कोर्ट से माफी मांगते हुये बताया कि यह आदेश गलत फहमी के कारण जारी हुआ था। जबकि शैवाल मिश्रा ने पक्षपात और धोखाधड़ी की शिकायत की थी। बाद में कोर्ट से विभाग की कार्यवाही का स्टे भी कर दिया गया था।
तीसरे दिन भी तोड़े मकान व दुकान
ग्वालियर। गोल पहाडि़या क्षेत्र में सौन्दर्यीकरण और अतिक्रमण को लेकर चल रही मुहिम के तीसरे दिन भी तीन मकानों को तोड़ा गया व 6 दुकानों को हटाया गया। कार्यवाही देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। मदाखलत दस्ते द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुये, तोड़फोड़ की गई बताया जाता है कि अभी भी कुछ मकान चैराहों के चैड़ीकरण में बाधक बन रहे हैं, इसलिये इन्हें भी तोड़ा जायेगा। उधर पीडि़तों का कहना है कि अतिक्रमण अभियान सिर्फ सरकारी जमींन पर बने मकानों पर चलाया जाये, निजी मकानों पर नहीं। शासन को चाहिए तो मुआवजा दे।
महापौर ने पेश किया 1.3 अरब, 87 लाख के घाटे का बजट
ग्वालियर। निगम परिषद का 2014-15 का बजट महापौर समीक्षा गुप्ता ने सपने दिखाते हुये व घोषणाओं की झड़ी लगाते हुये, एक अरब तीन करोड़ सतासी लाख इक्कीस हजार के घाटे का बजट पेश किया। कुल आठ अरब सेंतालीस करोड़ सत्तर लाख छियासट हजार रूपये की आय तथा नौ अरब नौ करोड़ पच्चीस लाख अठासी हजार के व्यय का बजट महापौर ने कार्यकाल के अंतिम बजट के रूप में पेश किया। चुनावी साल होने के कारण बजट में नये कर का कोई प्रावधान नहीं रखा गया। बजट में 12 फोरलेन सड़कों का निर्माण 4 नवीन ओवरब्रिज एवं सिटी बस सेवा व एसी मिनी बस, मुरार नदी का संरक्षण, सीवर लाइनों का विस्तार सभी 66 वार्डों में सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत शौचालय व 26 कि.मी. शहरी क्षेत्र में सड़कों का सुदृढ़ीकरण तथा अन्य कार्य किये जायेंगे। सफाई शुल्क वापिस लेने के लिये पार्षद बलराम ढींगरा हाथ में तख्ती लेकर बैठे थे। प्रतिपक्ष नेता सम्मी शर्मा ने कहा कि शहर की जनता को सपने दिखाये गये हैं, बजट घोषणाओं का पिटारा है, वहीं भाजपा पार्षद खुशबू गुप्ता, सुशील वर्मा, सतीश बौहरे आदि ने बजट को संतुलित और विकास का पर्याय बताया है।
जीविवि - छात्रों ने किया हंगामा
ग्वालियर। जीवाजी विश्व विद्यालय में व्याप्त अनियमितता व लापरवाही को लेकर छात्रों ने हंगामा करते हुये, कुलपति की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये, हंगामे पर पुलिस आ गई, बाद में कुलपति ने समस्या सुनकर 3 घंटे में सभी मांगें पूरी कर दीं। छात्र संघ नेता नारायण सिंह भदौरिया, अनिल राजावत के नेतृत्व में 200 छात्रों ने प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया। कुलपति के न आने पर हंगामा शुरू कर दिया। छात्र नेता भदौरिया का कहना है कि शासन कुलपति को 800 रू. प्रति घंटे के हिसाब से वेतन देता है 8 घंटे में से कुलपति 6-7 घंटे अधिकारियों के साथ व्यस्त रहने से दूसरे जिले एवं दूर से आये छात्रों को दिनभर इंतजार में मिलने के लिये खड़ा रहना पड़ता है, इसी तरह पिछले 4 साल में जेयू में नियुक्त शिक्षकों की जांच एसटीएफ से कराने, माधव काॅलेज की हालत सुधारने, टाइम कीपर राजेश नायक की प्रमोशन की जांच कराने सेमिस्टर प्रणाली खत्म स्नातक से करने, पीएचडी परीक्षा में नेट व एमफिल छात्रों की बजाय अन्य छात्रों पर ध्यान देने, गोपनीय विभाग में एक साल से अधिक समय से जमे कर्मचारियों को हटाने आदि मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया।
महिलाओं की क्षमता पर ही विकास निर्भर: मायासिंह
ग्वालियर। चम्बल महोत्सव के दौरान मुरैना स्टेडियम में आयोजित महिला सशक्ति करण सम्मेलन में प्रदेश की महिला एवं बालविकास मंत्री मायासिंह ने कहा कि महिलाओं की क्षमताओं पर ही देश और प्रदेश का विकास निर्भर है अब महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच व समानता के वातावरण की जरूरत है। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व मुरैना सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर, विधायक रूस्तमसिंह, सूबेदारसिंह, जिलाध्यक्ष अनूपसिंह, परसराम मुदगल, शिवमंगलसिंह तोमर व केदारसिंह यादव तथा बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित थीं। मंत्री मायासिंह ने कहा कि चम्बल से लगे धौलपुर में मेरा जन्म हुआ है और ग्वालियर में विवाह। इसलिये चम्बल मेरी कर्म भूमि हैं, इसलिये चम्बल से मेरा खासा लगाव है अध्यक्षता कर रहे सांसद नरेन्द्रसिंह ने कहा कि चम्बल महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अन्य कार्यक्रम भी होंगे, इस अवसर पर मिस इंडिया प्रतियोगिता में 10वें नम्बर पर रहने वाली विजया धर्मा को मंत्री मायासिंह ने सम्मानित भी किया।
छह माह में शुरू करें बाईपास सर्जरी: नरोत्तम मिश्रा
ग्वालियर। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅ0 नरोत्तम मिश्रा ने मेडीकल काॅलेज और जेएएच की अधिकारियों की बैठक में डीन से पूंछा कि कार्डियक सेंटर चालू क्यों नही हो पा रहा। हजार बिस्तर के अस्पताल का क्या हुआ इस पर डीन ने जबाब दिया कि फाइलें भोपाल में अटकी हैं। इस पर मंत्री ने बैठक के बीच में से ही पीएस को फोन लगाया और पूंछा कि जेएएच की योजनाओं की फाइल कहां अटकी है। मुझे नहीं पता जल्द से जल्द काम शुरू करवाओ मुझे सिर्फ रिजल्ट चाहिए। राज्य सरकार इसके लिए धन की कमीं नहीं आने देगी। मंत्री ने बिन्दुबार हर योजना की समीक्षा करते हुये, समयसीमा निर्धारित की व 6 माह में बाईपास सर्जरी शुरू करने के निर्देश दिये तथा 3 माह में सीटी एमआरआई की दोनों मशीनें जेएएच में आ जायेंगी। आईबीएफ सेंटर को 8 माह के भीतर केआरएच में शुरू करने के निर्देश दिये व न्यूरो सर्जरी विभाग के एक्सटेंशन का काम शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये। बाद में बहोड़ापुर क्षेत्र में कोटेश्वर रोड़ पर अरवन डिस्पेंसरी का उद्घाटन फीता काटकर किया।
जेल मामला: अधिकारी बचे, कर्मचारियों पर गिरी गाज
ग्वालियर। सीरियल किलर सरमन शिवहरे की जेल से भागने की प्रयास की घटना की जांच के लिये, डीआईजी सोहेल अहमद ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण कर आस-पास खड़े खजूर के पेड़ों को कटवाकर नाली पर लगी कमजोर जाली हटवाकर ठीक कराने के निर्देश दिये व जेल में मोबाइल व चाबी मिलने की जांच शुरू कर दी तथा कंट्रोल रूम में तैनात महिला जेल प्रहरी अर्पणा पाठक जो ड्यूटी टाइम से 2 घंटे लेट आती थीं, को निलंबित कर दिया तथा मदद करने वाले सुरेन्द्र बाल्मीकि को बहोड़ापुर पुलिस ने डीडवाना ओली से गिरफ्तार कर लिया। जेल प्रशासन अस्पताल में इलाज करा रहे, सरमन के डिस्चार्ज होने के बाद सैल में रखेगा। जहां खूंखार बंदियों को रखा जाता है अन्य आधा दर्जन प्रहरियों की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों को बचाकर कर्मचारियों पर गाज गिर रही है।
एडमिशन के लिए तीन लाख देने वाले पिता को भेजा जेल
ग्वालियर। आदिम जाति कल्याण विभाग में क्लर्क करनसिंह रायपुरिया ने पीएमटी कांड के रैकिट से जुड़े ज्ञानसिंह को 3 लाख देकर अपने बेटे जबरसिंह को डाॅक्टर बनाने का प्रयास किया। पुलिस ने करनसिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी करनसिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आदिवासी दफाई - शराब कलारी के विरोध में उतरी महिलाएं
डबरा। आदिवासी दफाई वार्ड क्रमांक 15 शुगर मिल की महिलाएं एसडीएम कार्यालय में कलारी की दुकान बंद कराने ज्ञापन देने पहुंची। महिलाओं का कहना था कि आदिवासी दफाई में शराब की दुकान खुलने से सभी पुरूष काम धंधा छोड़कर शराब पीने में लग जाते हैं, जो कमाते भी हैं वह पूरा शराब में खर्च कर देते हैं। ऊपर से महिलाओं को मारते पीटते हैं, राजावेटी, भागीरथी बाई, फूलवती, रामेतीबाई आदि महिलाएं शिकायत करने आई थीं।
इलाज में देरी पर डाॅक्टरों पर हमला
ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ने बाइक से गिरकर घायल हुये, योगेन्द्र सिकरवार नामक युवक को इलाज के लिये, ट्रोमा सेंटर में लाये, परिजनों द्वारा डाॅक्टरों से जल्दी इलाज शुरू कहने पर हुये मुंह विवाद पर अटेंडरों ने जूनियर रेंजीडेंट डाॅक्टर ओमकार एवं डाॅक्टर अरूण अटल की मारपीट कर दी। बाद में डाॅक्टरों ने एकत्रित होकर अटेंडरों की जमकर मारपीट की। सूचना पाकर कम्पू थाना प्रभारी डीबीएस तोमर ने मारपीट करने वालों को गिरफ्तार कर थाने ले आये। घायल योगेन्द्र की माँ रामप्यारी उसके पिता राजेन्द्र भाई ओरेन्द्र आदि का कहना था कि बाइक फिसलने से शीतला माता मंदिर पर गिरने से योगेन्द्र के मुंह व नाक में गम्भीर चोट आई वो दर्द के मारे तड़प रहा था। एम्बुलेंस से उसे लेकर ट्रोमा सेंटर पहुंचे, लेकिन 1 घंटे तक डाॅक्टरों ने उपचार नहीं किया। उसके बाद ओरेन्द्र से अपने भाई का दर्द नहीं देखा गया उसकी डाॅक्टर से जल्द इलाज शुरू करने पर बहस हो गई। डाॅक्टरों ने शटर का गेट लगाकर चाबी गार्ड को दे दी और फिर सबने मिलकर हमें मारा हमारा कोई कसूर नहीं हैं। उधर प्रभारी ट्रामा सेंटर डाॅक्टर आरकेएस धाकड़ ने ट्रामा सेंटर आये घायल एवं परिजनों के खिलाफ मारपीट व कांच तोड़ने का आवेदन दिया है।
श्योपुर ढोढर की बैंक चोरी - मोबाइल कं. से पुलिस ने मांगी मदद
ग्वालियर। श्योपुर ढोढर की यूको बैंक से 32 लाख 65 हजार की नगदी उड़ाने वाले बदमाशों को खोजने में पुलिस के मुखबिर और अन्य पारम्परिक नुस्खे फैल हो गये। अब पुलिस मोबाइल कंपनियों की मदद से चोरी की घटना वाली रात बैंक के आस-पास यूज हुये मोबाइल नम्बरों की डिटेल मांगी है। पुलिस को भरोसा है कि यदि बदमाशों ने मोबाइल उपयोग किया होगा तो चोरों के साथ-साथ बारदात से जुड़े सभी लोग धरे जायेंगे। बैसिक ट्रान्समिशन रिसीवर स्टेशन (बीटीएस) नाम की पद्धति से मोबाइल कम्पनियां मोबाइल उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की लोकेशन का पूरा हिसाब रखते हैं, पुलिस ने ढोढर में स्थित सभी कंपनियों के टाॅवरों एवं अन्य उपकरणों में दर्ज जानकारी मांगी है। आईजी चम्बल डाॅ0 डीसी सागर व एसपी डीके सिंह भी बैंक डकैती के बाद छानबीन हेतु निर्देश दे रहे हैं।