निर्धनों के लिए बनेंगे 15 लाख सस्ते मकान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आने वाले पाँच साल में गरीबों के लिये 15 लाख सस्ते मकान बनाये जायेंगे। चौहान ने राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रदेश के समग्र विकास और जन-कल्याण कार्यों का उल्लेख करते हुए समाज के हर वर्ग से इन कार्यों से सक्रिय रूप से जुड़ने का आव्हान किया।

चौहान दमोह में 'आओ बनायें अपना मध्यप्रदेश' सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित जन-समुदाय को प्रदेश के विकास में सहयोगी बनने की शपथ भी दिलवाई। मुख्यमंत्री ने शासन की योजनाओं में हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक भी वितरित किये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पाँच वर्ष में हर गाँव सड़क से जुड़ेगा, गाँव ही नहीं खेत तक सड़क सुविधा किसानों को मिलेगी, इसके लिये खेत-सड़क योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत और राज्य सरकार द्वारा कृषि विकास के लिये किये गये निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप मध्यप्रदेश को भारत सरकार से लगातार दूसरी बार कृषि कर्मण पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के हितों का पूरा ध्यान रख रही है। उन्हें गेहूँ, चावल और आयोडीनयुक्त नमक एक रुपये किलो दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा और बेहतर परवरिश के लिये राज्य सरकार ने अनेक योजनाएँ लागू की हैं। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी और गाँव की बेटी योजना का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने दमोह में शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय को स्नातकोत्तर दर्जा देने तथा भूगोल, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र तथा वनस्पति शास्त्र में स्नातकोत्तर कक्षाएँ प्रारंभ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उर्दू विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएँ शुरू की जायेंगी।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से पानी बचाने, पेड़ लगाने, स्वच्छ शौचालय बनवाने, बच्चों को शिक्षित करने और महिलाओं का सम्मान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपना रोजगार-धंधा स्थापित करने में मदद के लिये मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना लागू की गई है। सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कन्याओं का पूजन भी किया। सम्मेलन को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव और वित्त मंत्री जयंत मलैया ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सांसद शिवराज सिंह लोधी, विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक, लखन पटेल तथा अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!