विधानसभा का पहला सत्र समय से पूर्व ही समाप्त

भोपाल। मध्यप्रदेश की नवगठित चौदहवीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार को निर्धारित समय से दो दिन पहले कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
विधानसभा अध्यक्ष डा. सीताशरण शर्मा ने बुधवार की कार्यसूची में शामिल विषयों को पूर्ण करने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी।

सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश किए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा और मौजूदा वित्त वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट के पारित होने के साथ ही अन्य कामकाज पूरे किए गए। सत्र आठ जनवरी को प्रारंभ हुआ और बैठके 17 जनवरी तक प्रस्तावित थी। सत्र मे कुल पांच बैठके हुई। अध्यक्ष ने सत्र के समापन के दौरान कहा, यह मेरा पहला सत्र था जिसमे मैने आप सभी की आशा एवं अपेक्षा के अनुरूप निष्पक्षता से सदन का संचालन किया एवं सभी को अपनी बात रखने का यथा संभव अवसर दिया।

डा. शर्मा ने कहा, इस सदन में 102 सदस्य पहली बार चुनकर आए है और अनेक सदस्य कई बार के निर्वाचित सदस्य है। हम सभी को जनता ने अपना प्रतिनिधि चुना है। हमारी दलीय निष्ठाएं अलग-अलग हो सकती है, बल्कि जनता के प्रतिनिधि के रूप मे हमारी भावना और लक्ष्य यही है की हम अपने कार्यव्यवहार से जन अपेक्षाओ पर खरा उतरे। अध्यक्ष ने इस दौरान सदन के नेता-नेता प्रतिपक्ष उपाध्यक्ष&द्दह्ल; मंत्रियों और अधिकारियो कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!