भोपाल। तुम सर्दी में यहां क्यों लेटे हो, चलो मेरे साथ रैन बसेरे में व्यवस्था कराता हूं। किसी को कोई तकलीफ नहीं होने देंगे। शनिवार रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोड किनारे सो रहे लोगों के पास पहुंचे और उन्हें रैन बसेरा चलने को कहा।
मुख्यमंत्री को इस तरह सामने पाकर फुटपाथ पर सो रहे लोग खुश हो गए। इस दौरान सीएम ने लोगों की परेशानियां भी जानी और साथ में चल रहे अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे। सीएम के साथ कलेक्टर निशांत बरबड़े और नगर निगम कमिश्नर विशेष गढ़पाले भी साथ थे। सीएम ने इस दौरान शाहजहांनी पार्क स्थित रैन बसेरा का दौरा किया और वहां व्यवस्थाएं देखीं।
उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताने के साथ ही सुधार के भी निर्देश दिए। गौरतलब है कि भोपाल से प्रकाशित हिन्दी अखबार पीपुल्स समाचार ने गुरुवार को फुटपाथ पर रात बिताने वाले बेघरों से संबंधित खबर प्रकाशित की थी।
अखबार का दावा है कि इसी खबर का असर ये हुए कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार रात गरीबों का दु:ख-दर्द जानने निकल पड़े। मुख्यमंत्री सीधे पुलिस मुख्यालय के सामने मजार के आसपास फुटपाथ पर सोने वालों के पास पहुंचे। अचानक ही अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर सड़क पर सोने वालों के चेहरे हैरत के साथ खुशी से चमकने लगे।