भोपाल। लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार गुजरात मुख्यमंत्री व संघ प्रचारक नरेंद्र दमोदर राव मोदी की सशक्त दावेदारी की मजबूती के लिए स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) खुद मैदान में होगी।
संघ प्रमुख मोहन भागवत इनदिनों देशभर के राज्यों में प्रवास कर लोस चुनावी रणनीतियों की समीक्षा और दिशा-निर्देश दे रहे हैं। फरवरी के मध्य में संघ प्रमुख भागवत प्रदेश भाजपा के लोस मिशन-29 की तैयारियों की समीक्षा करने करीब चार दिवसीय प्रवास पर भोपाल आएंगे।
जहां वह भाजपा, संगठनों समेत भाजयुमो और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्वहिंदु परिषद जैसे संगठनों की चुनावी रणनीतियों के संबंध में बैठकें लेगें। लोस चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के अलावा संघ द्वारा तय रणनीतियों के पालन सुनिश्चित करने दिशा-निर्देश भी देंगे। भागवत के प्रवास के मद्देनजर राजधानी में संघ का बड़ा शक्ति प्रदर्शन तय किया गया है, जिसके तहत संभवत: 23 फरवरी को एक बड़ा पथ संचलन किया जाना है।