अब बीजेपी हर जिले में बनाएगी सोशल मीडिया प्रभारी

shailendra gupta
भोपाल। फेसबुक एवं ट्विटर पर भाजपा के विरोध में चलने वाले बयानों एवं टिप्पणियों का मुकाबला करने के लिए भाजपा अब हर जिले में एक सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त करेगी। यह भाजपा का प्रचार करने के अलावा भाजपा का बचाव भी करेगा।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अल्पसंख्यक बस्तियों में बस्ती प्रमुख नामित किये जायेंगे और हर संगठनात्मक जिलों में एक सोशल मीडिया प्रभारी कार्यकर्ता तैनात किया जायेगा मोर्चा की बैठक की अध्यक्षता हिदायतुल्ला शेख ने की।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और मोर्चा के प्रदेश प्रभारी विजेन्द्र सिंह सिसोदिया और अल्पसंख्यक मंत्री अंतरसिंह आर्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने षिवराजसिंह के नेतृत्व में सभी को समान अवसर और समान न्याय सुनिष्चित किया है। इससे सामाजिक सौहार्द्र की भावना का विस्तार हुआ है तथा कथित धर्म निरपेक्ष दलों की तुष्टीकरण योजना से कौम को लाभ से अधिक हानि पहुंची है।

अल्पसंख्यक मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य ने प्रदेश की योजनाओं से जन-जन को अवगत कराते हुए कहा कि मध्यप्रदेष में अल्पसंख्यकों ने भारतीय जनता पार्टी में अपना विश्वास जताया है। राज्य सरकार की नीतियों ने अन्य सभी वर्गों के समान अल्पसंख्यकों को प्रगति के अवसर जुटायें हैं। कन्यादान योजना की तरह निकाह योजना से अल्पसंख्यक वर्ग को राहत मिली है। षिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों ने आस्था व्यक्त कर अच्छा योगदान दिया है।

श्री विजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारियों से मिषन-29 सफल बनाने का आग्रह किया। उन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार विजय में अल्पसंख्यकों की महत्वपूर्ण भूमिका और समर्थन के लिये आभार व्यक्त किया और लोकसभा चुनाव में मिषन 29 को सफल बनाने का आग्रह किया। हिदायतुल्ला शेख ने कहा कि प्रदेष में तीन दर्जन से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में अल्पसंख्यक आबादी निर्णायक है। इन क्षेत्रों में पार्टी को 32 से अधिक सीटों पर अल्पसंख्यकों का भरपूर समर्थन मिला है और पार्टी प्रत्याषी विजयी हुए है। प्रदेष कार्यालय मंत्री आलोक संजर ने भी बैठक को संबोधित किया। 

बैठक में प्रदेष में अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला इकाईयां के गठन की समीक्षा की गयी। अल्पसंख्यक इलाकों मंे बस्ती प्रमुखों के मनोनयन का कार्य शीघ्र समाप्त कर लोकसभा चुनाव में जुटने का संकल्प किया गया। प्रदेष में स्टेच्यू आॅफ यूनिटी अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मोर्चा की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गयी और लोकसभा चुनाव में मोर्चा की सक्रियता सुनिष्चित करने पर चर्चा की गयी।

बैठक में मोर्चा के रफद वारसी, मुख्तार अहमद, नसीर शाह, मुजीब खान, गुजरेल, उस्मान पटेल, वाहिद कुरैषी, शमीम अफजल सहित मोर्चा के पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष उपस्थित थे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!