एक नोट एक वोट योजना के लिए बीजेपी की सभी जिलों में बैठकें 16 को

shailendra gupta
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की सभी जिला इकाईयों की जिला बैठक 16 जनवरी को आयोजित की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष करेंगे। जिला बैठकों में जिला प्रभारी पहुंचकर बैठक को संबोधित करेंगे।

जिला बैठक के एजेंडा में लोकसभा चुनाव की तैयारियां, संसदीय सम्मेलन, एक नोट कमल को वोट, मोदी फार पीएम, स्टेच्यू आफ यूनिटी के अंतर्गत लोहा संग्रहण, स्वराज पट्टिका, मिट्टी का संग्रह, लेख, निबंध संग्रह एवं 11 फरवरी को समर्पण दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गयी है।

जिला बैठक को ग्वालियर नगर एवं ग्रामीण में नरेन्द्रसिंह तोमर, ग्वालियर ग्रामीण माया सिंह, सतना सुधा मलैया, इंदौर नगर एवं ग्रामीण अरविन्द मेनन, सुमित्रा महाजन, श्योपुर विवेक शेजवलकर, मुरैना वेदप्रकाष शर्मा, छिंदवाडा फग्गनसिंह कुलस्ते, होषंगाबाद रामेष्वर शर्मा, भिण्ड अनूप मिश्रा, जबलपुर नगर एवं ग्रामीण डाॅ. सत्यनारायण जटिया, राकेष सिंह, खण्डवा कृष्णमुरारी मोघे, नंदकुमारसिंह चैहान, दतिया बंषीलाल गुर्जर, षिवपुरी अरविन्द सिंह भदौरिया, गुना लता वानखेड़े, अषोकनगर अरविन्द कोवठेकर, सागर अजय विष्नोई, टीकमगढ़ वीरेन्द्र खटीक, छतरपुर सुधा जैन, दमोह प्रहलाद पटेल, पन्ना जितेन्द्र सिंह बुन्देला, गणेष सिंह संबोधित करेंगे।

इसी तरह सीधी में केषव पाण्डे, सिंगरौली शरतेन्दु तिवारी, शहडोल गिरीष द्विवेदी, अनुपपुर अनुपम अनुराग अवस्थी, उमरिया सुनील जैन, कटनी नीता पटैरिया, डिण्डौरी लल्लू सिंह, बालाघाट अनिल शर्मा, सिवनी सुरेष देषपाण्डे, नरसिंहपुर प्रभात साहू, हरदा षिव चैबे, बैतूल तपन भौमिक, भोपाल नगर एवं ग्रामीण विक्रम वर्मा, रायसेन अनिल माधव दवे, विदिषा विष्वास सारंग, सीहोर कैलाष सारंग, राजगढ़ विजेन्द्रसिंह सिसोदिया, बुरहानपुर चन्द्रकांत गुप्ता, खरगौन राजेष डोंगरे, अलीराजपुर अमरदीप मौर्य, झाबुआ चेतन्य काष्यप, धार बाबूसिंह रघुवंषी, उज्जैन नगर एवं ग्रामीण मेघराज जैन, शाजापुर एवं आगर तेजबहादुर सिंह, देवास अंजू माखीजा, रतलाम दिलीप सिंह भूरिया, मंदसौर रघुनंदन शर्मा और नीमच जगदीष अग्रवाल संबोधित करेंगे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!