सागर। एक किसान सागर में घूसखोरों को तीन बार सबक सिखा चुका है। जूना गांव के 39 वर्षीय कमलेश कुर्मी कहते हैं कि सरकारी कर्मचारी जानते हैं कि मैं तीन घूसखारों को पकड़वा चुका हूं, फिर भी वे रिश्वत मांगने से बाज नहीं आते। मैं सभी रिश्वतखोरों को सबक सिखाकर ही दम लूंगा।
अगस्त 2012 - रहली थाने के हवलदार उमाशंकर को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़वाया। मारपीट के केस में हरिजन एक्ट लगाने की धमकी देकर उसने कमलेश कुर्मी से 7 हजार रुपए मांगे थे। इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की गई थी।
अगस्त 2013- जमीन के डायवर्सन के लिए रहली तहसील के रेवेन्यू इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने कमलेश से 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। तहसील कार्यालय परिसर में उन्होंने प्रवीण को रकम दी थी, लेकिन लोकायुक्त पुलिस की टीम को देखते ही वह रुपए फेंककर वहां से भाग निकला था। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा-7 के तहत केस दर्ज किया था।
जनवरी 2014- टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के जॉइंट डायरेक्टर ऑफिस में पदस्थ सहायक रिसर्च अधिकारी आरबी शर्मा 10 हजार रुपए के लिए 6 महीने से कमलेश को जमीन के डायवर्सन की एनओसी देने के लिए चक्कर कटवा रहे थे। उनकी शिकायत पर बुधवार की शाम अपने चेंबर में वे 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए।