राकेश दुबे/प्रतिदिन। कांग्रेस ने लगभग तय कर लिया है कि लोकसभा चुनाव में उसकी नैया के खिवैया राहुल बाबा ही होंगे |अधिकृत घोषणा के लिए कांग्रेस भी उत्तरायण का इंतजार कर रही है | वैसे कांग्रेस ने आज कुछ फैसले लिए हैं |
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 10 स्क्रीनिंग कमेटियां बनाईं हैं। सभी स्क्रीनिंग कमेटी में राज्यों के प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कांग्रेस विधानमंडल के नेता और एक अन्य सदस्य समेत कुल पांच लोग होंगे।सूत्रों के मुताबिक, 17 जनवरी को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक के तुरंत बाद स्क्रीनिंग कमेटियां अपना काम शुरू कर देंगी।
ऐसी चर्चा भी है कि 17 जनवरी की बैठक में कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार राहुल बाबा को घोषित किया जा सकता है। पार्टी ने तय किया है कि दो बार चुनाव हारने वालों और एक लाख से कम वोट पाने वाले उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिग कमेटी को लेकर दिल्ली पशोपेश में है | विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता के चयन को लेकर आई खटास के परिणाम नेताओं में दिखाई दे रहे हैं | भोजपुर से विधानसभा चुनाव में परास्त सुरेश पचौरी का नाम स्क्रीनिग कमेटी के लिए चर्चा में आने से अन्य खेमे सक्रिय हो गये है | चर्चा है कि इस निर्णय के पूर्व कांग्रेस हय्क्मन मध्यप्रदेश के बारे में कुछ और निर्णय लेगा |
विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी कांग्रेस नेताओं में अभी भी अपनी ढपली अपना राग जैसा ही चल रहा है |
