भोपाल। आप पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने चंदना अरोरा (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता राकांपा), मोहन सिंह पंवार (पूर्व प्रदेश सचिव राकांपा) का आप पार्टी में स्वागत किया।
पार्टी के श्री अक्षय हुँका, श्री अभय वर्मा एवं श्री शरद कुमार कुमरे, ने उक्त नए मेम्बरों का स्वागत किया. श्री कुमरे ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा “की मध्य प्रदेश की आप पार्टी के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है जब एक राष्ट्रीय राजनितिक पार्टी, जिनकी केंद्र की UPA सरकार में भागीदारी है, उसके उच्चतम पदों पर आसीन राजनीतिज्ञों ने आम आदमी पार्टी के मूल्यात्मक राजनीती से प्रभावित हो कर एक प्रतिष्ठित पार्टी की चमक दमक को त्याग कर आप पार्टी को ज्वाइन किया.
मेरा विश्वास है एनसीपी के प्रदेश के शीर्षस्थ नेताओं के बाद मध्य प्रदेश एनसीपी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जल्दी ही आप पार्टी में सम्मिलित हो जायेंगे एवं एक प्रकार से एनसीपी (राकांपा) का तो समझिये आप पार्टी में जल्द ही विलय ही हो जायेगा, क्योंकि एनसीपी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता एक सशक्त नेतृत्व के आभाव में कई वर्षो से मुद्दों की राजनीती नही कर पा रहे हैं”.
श्री कुमरे ने यह भी बताया की प्रदेश की सभी राजनितिक पार्टियों से नामचीन राजनीतिज्ञ जल्दी ही आप पार्टी से जुड़ने जा रहे हैं. उन्होंने बीजेपी, कांग्रेस सभी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा की ईमानदारी की राजनीती के इच्छुक सभी व्यक्तियों का आप में स्वागत है.
इस अवसर पर चंदना अरोरा, मोहन सिंह पंवार को आप पार्टी के श्री कुमरे ने आप की टोपी दे कर उनका आप पार्टी के प्रचलन अनुसार स्वागत किया.
भवदीय
शरद सिंह कुमरे
राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं फाउंडर मेम्बर आप
