भोपाल। स्टूडेंट्स को ओपन टेक्स्ट बेस्ड असेसमेंट और मॉडिफाइड सिलेबस से संबंधित क्वेश्चन जल्द प्रोवाइड किए जाएंगे। हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने अपनी एकेडमिक वेबसाइट पर सैंपल क्वेश्चन को अपलोड करने का फैसला किया है। इससे स्टूडेंट्स को बोर्ड एक्जाम में ओटीबीए का क्वेश्चन पैटर्न और क्वेश्चन के माक्र्स समझ आएंगे।
हालांकि ओटीबीए फाइनल एक्जाम का दस फीसदी कवर करेगा, फिर भी क्लास नौंवी के स्टूडेंट्स को इनका पैटर्न समझना जरूरी है। इससे उनकी अच्छी ग्रेड बनेगी। इसका ओपन टेक्स्ट मटेरियल भी स्टूडेंट्स को बोर्ड ने प्रोवाइड करा दिया है।
70 से 90 माक्र्स तक के होंगे पेपर: स्टूडेंट्स को बायोलॉजी के पेपर में 70 माक्र्स के क्वेश्चन पूछे जाएंगे। इसमें 60 माक्र्स के प्रश्न डायवर्सिटी ऑफ लिविंग ऑर्गेनिज्म, सेल, प्लांट फिजियोलॉजी और ह्यूमन फिजियोलॉजी से आएंगे। दस अंकों का ओटीबीए पर आधारित प्रश्न रहेंगे। ज्योग्राफी में फंडामेंटल ऑफ फिजिकल ज्योग्राफी और इंडिया फिजिकल एन्वायरमेंटल ओटीबीए मिलाकर 70 अंकों के प्रश्न होंगे। इकोनॉमिक्स में स्टेटिस्टिक्स ऑफ इकोनॉमिक्स, इंडियन इकॉनोमिक डवलपमेंट और ओटीबीए मिलाकर 90 अंकों के प्रश्न होंगे। तीनों ही पेपर तीन-तीन घंटे के होंगे।