संविदा शिक्षक भर्ती प्रतीक्षा सूची वाले इंतजार ना करें, हक की लड़ाई शुरू करें

भोपाल। संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रतीक्षा सूची में दर्ज बेरोजगारों का सब्र अब टूटता जा रहा है। वो संघर्ष की योजना बना रहे हैं। एक अभ्यर्थी सुनील ने अपील की है कि सभी लोग अपने अपने स्थान पर संघर्ष प्रारंभ करें।

भोपाल समाचार को भेजे एक ईमेल में उन्होंने लिखा है कि:-
 सविदा भर्ती प्रक्रिया को शुरू हुए 2 वर्ष से ज्यादा का समय हो गया लेकिन यह भर्ती प्रक्रिया आज तक भी पूर्ण नहीं हो पाई है सबसे पहले इसका प्रथम चरण पूर्ण किया गया जिसमे केवल ट्रैन्ड लोगो को मौका दिया गया फिर इसका दूसरा चरण शुरू किया गया उसमे भी ट्रैंड लोगो को ही मौका दिया गया और दूसरा चरण आचार संहिता के कारण समय पर पूरा न हो सका अभ्यर्थियों को नई सरकार के गठन होते ही पूरी उम्मीद थी कि अब भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकेगी पर व्यापम का महा घोटाला सामने आ गया और अब जाँच का हवाला देकर भर्ती प्रक्रिया को और विलम्ब किया जा रहा है मार्च में फिर से आचार संहिता लग जायेगी और फिर यह प्रक्रिया और रुक जायेगी आखिर हम बेरोजगार लोगो ने ऐशा कौनसा पाप किया है जिसकी हमें ये सजा मिल रही है आखिर कब तक हम यूँही हाथ पे हाथ धर कर बैठे रहेंगे, दोस्तों हम और इंतजार नहीं कर सकते हमें अपने हक़ के लिए सड़को पर आना होगा हमें लड़ाई लड़नी  होगी  आखिर जिस नौकरी पर हमारा हक़ था वो तो उन फर्जी लोगो को दे दी गई जिसके लिए उन्होंने संविदा का स तक नहीं पढ़ा.दोस्तों अपने हक़ के लिए लड़ना कोई गुनाह नहीं है मै भोपाल समाचार के माध्यम से प्रतीक्षा सूचि में सामिल  उन सभी बेरोजगार साथियो से अपील करता हूँ कि अपने ब्लाक लेवल ,जिला लेवल पे संगठित होकर अपने हक़ कि लड़ाई प्रारम्भ करे

धन्यवाद
आपका साथी
सुनील
संविदा शिक्षक वर्ग-2 अभ्यर्थी
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!