भोपाल। इस कड़कड़ाती सर्दी में जहां सब कुछ ठंड से जम रहा है वहीं कर्मचारी संगठन अन्याय के खिलाफ उबल रहे हैं। वो न्याय की प्रत्याशा में नए मंत्रियों के सामने पहुंच रहे हैं और निश्चित रूप से आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार कर रहे हैं।
नियंत्रक नाप तौल अमले द्वारा सहायक ग्रेड 3 से सहायक ग्रेड 2 के पद पर की जा रही पदोन्नति की शिकायत खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री विजय शाह से की गई है। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की नाप तौल विभागीय समिति ने यह शिकायत की है।
संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि इस संबंध में मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें परीक्षा में नियमों उल्लंघन का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई है। इसके पहले नियंत्रक नाप तौल द्वारा ली गई नाप तौल निरीक्षकों की विभागीय परीक्षा की शिकायत लोकायुक्त में की जा चुकी है।
1 जनवरी को धरना देंगे
मप्र कर्मचारी मंच के बैनर तले महंगाई के विरोध में 1 जनवरी को सेकंड स्टाप स्थित अंबेडकर मैदान में धरना दिया जाएगा। मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि रविवार को बारह दफ्तर में हुई संगठन की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
वन मंत्री से कहा सुरक्षा दो, वेतन बढ़ाओ
मप्र वन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रांताध्यक्ष निर्मल कुमार तिवारी के नेतृत्व में वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार से मुलाकात की। महामंत्री आमोद तिवारी ने बताया कि मंत्री से वन कर्मचारियों को सुरक्षा देने, वेतन बढ़ाने, चिकित्सा सुविधा में नए प्रावधान करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।