भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल में मंगलवार को एक विमान हादसे का शिकार होते होते बचा। इस विमान की हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। चार सीटों वाले इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हाइवे पर अफरातफरी मच गई।
मंगलवार को सुबह 7 बजे एक फोर सीटर एरोप्लेन की नागपुर-भोपाल हाईवे 69 की सड़क पर इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इससे हाईवे का यातायात रोकना पड़ा। सतर्कता से एरोप्लेन की इस इमर्जेंसी लैंडिंग से कोई दुर्घटना तो नहीं हुई, लेकिन प्रशासन में हलचल मच गई। अब प्रशासन इस इमर्जेंसी लैडिंग की जांच करने व रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है।
जानकारी के मुताबिक एनआरआई का फोर सीटर एरोप्लेन हैं। नए साल पर बच्चों को सेम वर्मा निशुल्क हवाई यात्रा कराते हैं। हमेशा की तरह मंगलवार की सुबह पायलेट जैकब ने ट्रायल रन पर एरोप्लेन को लेकर उड़ान भरी। एरोप्लेन को उतारने के दौरान हवा का रुख बदल गया। इससे पायलेट को एरोप्लेन सोहागपुर की हवाई पट्टी पर उतारने में दिक्कतें होने लगी थी।
पायलेट जैकेब ने इसकी सूचना तुरंत सेम वर्मा को दी, वर्मा ने समय गवाए बिना तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। एरोप्लेन को उतारने में दिक्कतें आने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हलचल मच गई। पायलेट इस स्थिति को लेकर एरोप्लेन को सापना बांध में उताने की कोशिश में था, लेकिन बाद में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से बात होने पर एरोप्लेन की हाईवे 69 के फोरलेन मार्ग पर इमर्जेंसी लैंडिंग की गई।