भोपाल। संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण में शामिल तथा बेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यार्थी हम आप सभी से अपील करते है कि हमें अब एक जुट होकर अन्दोलन करने के लिये तैयार हो जाना चाहिए क्योकि हमारी सुनने बाला कोई नही है।
कोई भी यह बताने को तैयार नही है कि हमारा क्या होगा अब हमें ही यह तय करना है कि हमें चुपचाप बैठकर अपना भविष्य बिगड़ना है या फिर एक कदम उठाकर अपने भविष्य को समालना है।
अब समय आ गया है युवाओं की ताकत दिखाने का जो युवा अपने मताधिकार से प्रदेश की सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभा सकते है वहीं अपने अधिकार के लिये देश में सरकार बनाने में भी भूमिका निभायगे लेकिन उन्हीं युवाओं को ठगा जा रहा है।
जहां छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री शिक्षकों के रिक्त पर एक माह में भरने की निदेश दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर मप्र में भर्ति प्रक्रिया एक साल से चालू है लेकिन वह पूरी नही हो पा रही।
एक साल बाद उसे कचरे के डिब्बे में फेक दिया जाता है अतः हम वेरोजगार दूसरे चरण में शामिल व बेटिंग रिल्ट अभ्यार्थीयों से अपिल करते है कि यह शासन के इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं जिससे सरकार को भी युवा शक्ति का ज्ञान हो तथा सरकार अपने कर्तव्यों को सहीं तरिके से निभाये।
अपिलकर्ता
भानू प्रकाश रघुवंशी
8358040755
विजय रधुवंषी, सुनील शर्मा, लखनलाल
कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट बॉक्स में शेयर करें ताकि आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा सके। प्रतिक्रियाओं में अपने नाम, शहर व नंबर भी लिखें ताकि आवश्यक होने पर संपर्क किया जा सके।