भोपाल। हबीबगंज से इंदौर के बीच चलाई जा रही एसी डबल डेकर ट्रेन को शुरू हुए 2 महीने हो गए लेकिन आज भी उसमें 60—70 से ज्यादा यात्री नहीं जा रहे। यात्रियों की मांग थी कि इस ट्रेन में वेंडर नहीं आते, अत: अब रेलवे ट्रेन में खानपान भी उपलब्ध कराने जा रहा है।
डीआरएम ने इसके लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय जबलपुर भेजा गया है। गौरतलब है कि डबल डेकर की नियमित सेवा हबीबगंज से इंदौर के बीच शुरू हो चुकी है। नियमित सेवा के दो महीने बाद भी हबीबगंज से इंदौर के लिए 60 से 70 यात्री ट्रेन में सफर कर रहे है। हबीबगंज से इंदौर के बीच ट्रेन में कोई भी वेंडर खाने-पीने की चीजें लेकर नहीं आता है। इसके चलते यात्रियों को खाने-पीने की चीजों को लेकर कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं।
यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन में कैटरिंग सुविधा चालू करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर भेजा है। अनुमति मिलते ही इसके लिए टेंडर निकाला जाएगा। इसके बाद कैटरिंग सुविधा चालू कर दी जाएगी। इन नंबरों पर कर सकेंगे शिकायत: रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि नए रिवाइज्ड खाने के मैन्यू में यदि कोई कमी मिलती है तो उसके लिए यात्री टोल फ्री नंबर 1800111321 पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे।