भोपाल। होशंगाबाद रोड स्थित गगन हाउसिंग सोसायटी के पास बावड़ी में गिरी कार को पौने सात घंटे के बाद पानी से बाहर निकाला जा सका। कार में मृत मिले युवक की शिनाख्त हो गई हैं, मृतक अपने एक परिचित की कार मांगकर लगा था।
कार मालिक ने पुलिस को बयान दिए हैं कि वह गर्लफ्रैंड को घूमने का कहकर कार लेकर गया था। वहीं मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। गौरतलब है कि होशंगाबाद रोड़ स्थित आरके डीएफ कालेज के पास गगन हाउसिंग सोसायटी कालोनी में रविवार रात करीब 9 बजे एक सफेद रंग की सेंट्रो कार (एमपी04 सीए0436) में सवार एक युवक तेज गति से आया और कार को लेकर बावड़ी में गिर गया था।
सात घंटे बाद मिली पहचान
मिसरोद पुलिस ने रविवार रात 9 बजे गोताखोर और फायरबिग्रेड की मदद से कड़ी मशक्कत की। सोमवार तड़के लाश को कार के साथ सात घंटे की कोशिश के बाद गोताखोरों ने बाहर निकाला। लाश रात भर पानी में रहने से फूल गई थी। पुलिस के कार निकलते ही नंबर से शिनाख्त तेज हुई। आखिरकार पहचान बरखेड़ी कलां, पानी के टंकी के पास कल्लाशाह के अहाता निवासी 20 वर्षीय रिजवान पिता मो. कादिर के रूप में हुई। वह बीकॉम के फर्स्ट ईयर में पढ़ता था।
सोनागिरी से हुई पहचान
पानी से कार निकलने के बाद उसके कार के नंबर से उसका पता मिला। मिसरोद पुलिस ने पिपलानी पुलिस से संपर्क किया और वह सोनागिरी निवासी विनय पांडे के घर पर पहुंची। जहां विनय ने अपनी कार के बारे में बताया कि उसकी कार रिजवान मांगकर ले गया था।
पांच घंटे पूछताछ
मिसरोद पुलिस ने विनय पांडे को दोपहर में तलब किया था। उसके बाद पुलिस के बुलावे की बात सुनकर थाने पहुंचे। जहां उनसे पांच घंटे तक लगातार पूछताछ की गई। उन्होंने पुलिस के सभी सवालों को जवाब दिया। पुलिस का कहना है कि विनय पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।
अफेयर की बात आई सामने
विनय पांडे ने पुलिस को बताया कि रिजवान का एक लड़की से अफेयर चल रहा था। जो आए दिन उसको फोनकर मिलने बुलाया करती थी। पुलिस ने इस लाइन पर काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि वे जल्द ही उस लड़की के बारे में पूरा खुलासा कर देंगे।
नहीं मिला मोबाइल
एसडीओपी मिसरोद अतीक खाने ने बताया कि मृतक की शिनाख्त होने के बाद हादसे की वजह को जानकारी होना बेहद जरूरी हो गया। मृतक के पानी से निकले जाने के बाद उसका मोबाइल भी मिसिंग है। ऐसे में उसके परिजनों से उसका नंबर लेकर कॉल डिटेल निकाली जा रही है। उसके बाद पुलिस को कई बातों को खुलासा होगा।