भोपाल। सीबीआई का एक दल मध्यप्रदेश के दतिया के रतनगढ़ के माता मंदिर में हुई भगदड़ की घटना की जांच के लिये यहां पहुंच गया है। गत 13 अक्टूबर को हुई इस हादसे में लगभग 115 लोगों की मौत हो गई थी। सनद रहे कि इस भगदड़ के पीछे मध्यप्रदेश के एक मंत्री का नाम आ रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीबीआई के उप पुलिस अधीक्षक एएस नेगी के नेतृत्व में आये तीन सदस्यीय जांच दल ने संबंधित पुलिस थाने से एफआईआर और अन्य जानकारियां और दस्तावेज लिये।
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ ने पिछले दिनों एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए इस भगदड़ की घटना की सीबीआई से जांच कराने के निर्देश दिये थें
इस घटना को लेकर राज्य सरकार द्वारा तत्कालीन जिला कलेक्टर संतोष भोंडसे सहित लगभग डेढ़ दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन भोंडसे का निलंबन राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा में आरोप पत्र नहीं सौंपे जाने के चलते समाप्त हो गया है।